टेरर फंडिंग के खिलाफ कश्मीर में फिर से NIA की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज किए हैं जब्त 

By सुरेश डुग्गर | Published: July 23, 2019 05:41 PM2019-07-23T17:41:31+5:302019-07-23T17:41:31+5:30

एनआईए ने सोमवार को भी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित केलर इलाके में बिजनसमैन गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की थी। भारत-पाक के बीच क्रॉस एलओसी ट्रेड का काम करने वाले वानी पर हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने का शक है।

NIA Raids in Kashmir Against Terror Funding | टेरर फंडिंग के खिलाफ कश्मीर में फिर से NIA की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज किए हैं जब्त 

File Photo

Highlightsराष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर के एक व्यापारी गुलाम अहमद वानी के घर और ठिकानों पर छापेमारी की।यह व्यापारी क्रॉस एलओसी ट्रेड भारत-पाक के बीच करता था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर के एक व्यापारी गुलाम अहमद वानी के घर और ठिकानों पर छापेमारी की। यह व्यापारी क्रॉस एलओसी ट्रेड भारत-पाक के बीच करता था। एजेंसी ने हवाला और पाक से टेरर फंडिंग के मामले में गुलाम के कई ठिकानों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। 

मंगलवार सुबह से ही घाटी के कई इलाकों में छापेमारी जारी है। यह सभी ठिकाने व्यापारी गुलाम अहमद वानी के बताए जा रहे हैं। इसमें उसके घर सहित परिम्पोरा फल मंडी श्रीनगर स्थित उसके दफ्तर में भी छापेमारी की गई है। इस दौरान एनआईए को कई एहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। जिनसे घाटी में टेरर फंडिंग के श्रोत और जरिया दोनों का पता चल सकेगा।

एनआईए ने सोमवार को भी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित केलर इलाके में बिजनसमैन गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की थी। भारत-पाक के बीच क्रॉस एलओसी ट्रेड का काम करने वाले वानी पर हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने का शक है और इसी आधार पर एजेंसी ने उनके ठिकानों पर छापा मारा है।

एनआईए ने जमात-उद-दावा, दुखतारन-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जम्मू-कश्मीर के दूसरे अलगाववादी समूहों के खिलाफ फंड जुटाने को लेकर 20 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था। एनआईए ने 13 आरोपियों पर इस संदर्भ में आरोप-पत्र दाखिल किया है। इसमें अलगाववादी नेता, हवाला कारोबारी और पत्थरबाज शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, टेरर फंडिंग के मामले की पड़ताल कर रही एनआईए ने गुलाम अहमद वानी के केलर स्थित आवास पर छापेमारी की है। गुलाम अहमद वानी के घर पर मंगलवार सुबह छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण कागज और अन्य सामान जब्त किया है।

Web Title: NIA Raids in Kashmir Against Terror Funding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे