NIA: 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता एनआईए के प्रमुख नियुक्त, स्वागत दास को इस पद पर भेजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 23, 2022 07:46 PM2022-06-23T19:46:04+5:302022-06-23T21:23:43+5:30

NIA: दिनकर गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में मंजूरी दे दी है।

NIA IPS Dinkar Gupta appoints Director General National Investigation Agency Swagat Das Special Director in IB MHA | NIA: 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता एनआईए के प्रमुख नियुक्त, स्वागत दास को इस पद पर भेजा

केंद्र सरकार ने मंजूरी दी।

Highlightsकार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।

NIA: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी दिनकर गुप्ता को बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 मार्च, 2024, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक एनआईए के महानिदेशक के रूप में गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। एक अन्य आदेश में बताया गया कि स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है।

दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं। आदेश में कहा गया है कि दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिये पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है। 

Web Title: NIA IPS Dinkar Gupta appoints Director General National Investigation Agency Swagat Das Special Director in IB MHA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे