नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ छेड़ने वाले थे जंग, आतंकी गुट बनाने के आरोपियों पर NIA ने कसा शिकंजा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 21, 2019 06:21 PM2019-09-21T18:21:37+5:302019-09-21T18:35:20+5:30

भारत सरकार के खिलाफ अंसारुल्लाह नाम का आतंकी गुट बनाकर जंग शुरू करने और साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु के एक और शख्स के घर से कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया है।

NIA held search at residence of TN accused associated with Ansarulla terrorist gang | नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ छेड़ने वाले थे जंग, आतंकी गुट बनाने के आरोपियों पर NIA ने कसा शिकंजा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsआतंकी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोपी के घर एनआईए ने सर्च ऑपरेशन चलाया।अंसारुल्लाह नाम का आतंकी गुट बनाकर भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने के आरोप में एनआईए कार्रवाई कर रही है।जुलाई में तमिलनाडु के 16 लोगों के खिलाफ एनआईए ने मामला दर्ज किया था।

भारत सरकार के खिलाफ जंग शुरू करने की तैयारियों को संचालित करने और साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) शनिवार (21 सितंबर)  को तमिलनाडु में एक आरोपी के घर की तलाशी ली। सर्च ऑपरेशन में एनआईए को आरोपी के घर से 3 मोबाइल, 4 सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और दोषारोपण करने वाले बरामद हुए हैं। आरोपी का नाम एम दीवान मुजीपीर है। एनआईए ने विशेष अदालत से मिले वारंट के आधार पर मुजीपीर के घर की तलाशी ली। शख्स पर आरोप हैं की वह अंसारुल्लाह आतंकी गुट से जुड़ा है। 

बता दें कि एनआईए ने बीती 9 जुलाई को तमिलनाडु के 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन लोगों पर आरोप है कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने के दौरान उन्होंने अंसारुल्लाह नाम का आतंकी गुट बनाया था। इस गुट के जरिये आरोपियों ने भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की तैयारी की थी और उसको अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अंसारुल्लाह आतंकी गुट खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल पर काम करता है। एनआईए ने शनिवार की सुबह तमिलनाडु के दो ठिकानों पर छापे मारे। राज्य के तिरुनेलवेली जिले में छापे मारे गए। पांच सदस्यीय एनआईए की टीम तमिलनाडु में अंसारुल्लाह आतंकी गुट से संबंध रखने वालों की धर-पकड़ के लिए सक्रिय है।

Web Title: NIA held search at residence of TN accused associated with Ansarulla terrorist gang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे