एनआईए ने जम्मू की विशेष अदालत में छह लोगों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद का है आरोप

By सुमित राय | Published: July 27, 2020 07:51 PM2020-07-27T19:51:57+5:302020-07-27T20:47:09+5:30

एनआईए ने जम्मू की विशेष अदालत में छह लोगों के खिलाफ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद करने के आरोप में आरोप पत्र दायर किया है।

NIA files charge sheet in Jammu special court against six persons for helping Jaish-e-Mohammad terrorists to infiltrate | एनआईए ने जम्मू की विशेष अदालत में छह लोगों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद का है आरोप

एनआईए ने जम्मू की विशेष अदालत में छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। (फाइल फोटो)

Highlightsएनआईए ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में इस साल जनवरी के अंत में हुए मुठभेड़ की जांच तेज कर दी है।एनआईए ने सोमवार को इस मामले में जम्मू की स्पेशल कोर्ट में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में इस साल जनवरी के अंत में हुए मुठभेड़ की जांच तेज कर दी है। एनआईए ने सोमवार को इस मामले में जम्मू की स्पेशल कोर्ट में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया, जिनपर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद करने के आरोप हैं। आरोपपत्र में साथ ही इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया गया है।

आरोपपत्र में एनआईए ने कहा कि आरोपी हाल में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के स्थान को लेकर पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैशे मोहम्मद के आका के सम्पर्क में थे।

मुठभेड़ में तीन आतंकी हुए थे ढेर

बता दें कि 31 जनवरी को जम्मू के पास नगरोटा स्थित टोल प्लाजा पर उन्होंने सीआरपीएफ पोस्ट पर फायरिंग की। जिसका जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक जवान भी घायल हुआ था। वहीं सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आतंकी गिरफ्तार भी हुए थे।

आतंकियों ने किया था ट्रक का इस्तेमाल

चार्जशीट में एनआईए ने कहा कि आतंकी संगठन जैश के कई आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। आतंकियों ने वहां तक पहुंचने के लिए एक ट्रक का इस्तेमाल किया था। एनआईए इस हमले से जुड़े लोगों का पता लगाने की जांच कर रही है।

आतंकियों के पास से बरामद हुई थी ये चीजें

मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से पांच एके राइफल, एक पल्सर थर्मल इमेजर युक्त एम-4 स्नाइपर राइफल, दो अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, पांच हैंड ग्रेनेड, दवाइयां, एनर्जी ड्रिंक, रेडियो सेट, मोबाइल आदि मिले थे। इसके अलावा आतंकियों ने बुलेटप्रुफ जैकेट भी पहन रखी थी।

Web Title: NIA files charge sheet in Jammu special court against six persons for helping Jaish-e-Mohammad terrorists to infiltrate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे