NIA के हत्थे चढ़ा केरल में आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा शख्स, कोर्ट में आज किया जाएगा पेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2019 10:39 AM2019-04-30T10:39:27+5:302019-04-30T10:39:27+5:30

जुलाई-2016 में ही आईएसआईएस मॉडयूल मामले में एक केस दर्ज किया गया था जब केरल के कसारगोड से 15 युवाओं के अचानक लापता होने की खबर आई थी।

nia arrest kerala youth for planning suicide attack on islamic state terror plot | NIA के हत्थे चढ़ा केरल में आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा शख्स, कोर्ट में आज किया जाएगा पेश

आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा शख्स केरल से गिरफ्तार (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीलंका में हुए विस्फोटों के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम के अनुयायी एक शख्स को केरल में आत्मघाती हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि पलक्कड़ निवासी 29 वर्षीय रियास ए उर्फ रियास अबू बकर उर्फ अबू दुजाना को आईएसआईएस मॉडयूल मामले में रविवार को हिरासत में लिया गया। 

रियास को मंगलवार को कोच्चि के एक कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की तरह किसी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।पूछताछ के दौरान, रियास ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से ज्यादा समय से हाशिम के भाषणों/ वीडियो का अनुसरण कर रहा था।

साथ ही वह विवादास्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों को भी वह गौर से सुनता था। प्रवक्ता ने कहा, 'उसने स्वीकार किया कि वह केरल में आत्मघाती हमले को अंजाम देने की फिराक में था।' प्रवक्ता ने बताया कि रियास को बुधवार को कोच्चि में एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा।

बता दें कि जुलाई-2016 में ही एक केस दर्ज किया गया था जब केरल के कासरगोड से 15 युवाओं के अचानक लापता होने की खबर आई थी। यह जानकारी सामने आने के बाद अंदेश जताया गया था कि ये सभी भारत से बाहर जाकर आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ गये हैं।

Web Title: nia arrest kerala youth for planning suicide attack on islamic state terror plot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे