एनएचआरसी को हर दिन मिलती हैं औसतन 228 शिकायतें, 20 हजार से अधिक मामले विचाराधीन

By भाषा | Updated: October 12, 2021 15:54 IST2021-10-12T15:54:50+5:302021-10-12T15:54:50+5:30

NHRC receives an average of 228 complaints every day, more than 20 thousand cases pending | एनएचआरसी को हर दिन मिलती हैं औसतन 228 शिकायतें, 20 हजार से अधिक मामले विचाराधीन

एनएचआरसी को हर दिन मिलती हैं औसतन 228 शिकायतें, 20 हजार से अधिक मामले विचाराधीन

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएसआरसी) को हर दिन औसतन 228 शिकायतें मिल रही हैं और फिलहाल उसके समक्ष 20,806 मामले विचाराधीन हैं । आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

आयोग के समक्ष विचाराधीन 20,806 नए और पुराने मामलों में से 344 मामले पुलिस हिरासत में मौत के, 3407 मामले न्यायिक हिरासत में मौत के, 365 मामले पुलिस मुठभेड़ में मौत के हैं ।

इसके अलावा, बंधुआ मजदूरों से संबंधित 290 शिकायतें, बच्चों से जुड़ी 336 शिकायतें, महिलाओं से संबंधित 1741 शिकायतें तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़ी 338 शिकायतें आयोग के समक्ष विचाराधीन हैं । अन्य श्रेणी के, मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के 13,985 मामले आयोग में विचाराधीन हैं ।

बीते पांच वर्षो में आयोग को कुल 4,16,232 शिकायतें प्राप्त हुई । इनमें से, साल 2016 में 96,627 शिकायतें, 2017 में 82,006 शिकायतें, 2018 में 85,950 शिकायतें, 2019 में 76,585 शिकायतें और 2020 में 75,064 शिकायतें आयोग को मिलीं। इस प्रकार, हर दिन आयोग को औसतन 228 शिकायतें मिल रही हैं ।

एनएचआरसी के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक उसे 53,191 शिकायतें मिली हैं । पिछले महीने यानि सितंबर 2021 में उसे 10,627 नयी शिकायतें मिलीं। सितंबर में ही नयी और पुरानी 8,736 शिकायतों का निपटारा किया गया।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन मानवाधिकार सुरक्षा अधिनियम 1993 के तहत 12 अक्टूबर 1993 को किया गया था । आयोग मानवाधिकारों के हनन से जुड़े मामलों पर संज्ञान लेता है, इसकी जांच करता है तथा पीड़ितों के लिए मुआवजे की सिफारिश करता है । इसके साथ ही आयोग मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले लोक सेवकों के खिलाफ कानूनी उपाय भी करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHRC receives an average of 228 complaints every day, more than 20 thousand cases pending

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे