बस्ती में कुपोषण से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, NHRC ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस

By भाषा | Published: February 19, 2020 06:48 PM2020-02-19T18:48:02+5:302020-02-19T18:48:02+5:30

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनएचआरसी ने कहा कि अगर खबर सच्ची है तो यह पौष्टिक खुराक, पर्याप्त उपचार और जीविका के उचित माध्यमों की कमी के कारण “ मानवाधिकारों के हनन के गंभीर मुद्दे’ को उठाता है।

NHRC notice to UP govt over reported death of four of family in six yrs due to 'malnutrition' | बस्ती में कुपोषण से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, NHRC ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस

बस्ती जिले के ओझागंज में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की बीते छह साल में कुपोषण की वजह से मौत हो गई है।

Highlightsकुपोषण और मूल सुविधाओं की कमी से ऐसी दुखद मौतों की सूचना उसके लिए चिंता की बात है।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई उस खबर पर स्वत: संज्ञान लिया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक गांव में छह साल में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत कथित रूप से कुपोषण से होने की खबर पर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनएचआरसी ने कहा कि अगर खबर सच्ची है तो यह पौष्टिक खुराक, पर्याप्त उपचार और जीविका के उचित माध्यमों की कमी के कारण “ मानवाधिकारों के हनन के गंभीर मुद्दे’ को उठाता है।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, “कुपोषण और मूल सुविधाओं की कमी से ऐसी दुखद मौतों की सूचना उसके लिए चिंता की बात है।” बयान में कहा गया है, “राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई उस खबर पर स्वत: संज्ञान लिया जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के ओझागंज में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की बीते छह साल में कुपोषण की वजह से मौत हो गई है।”

आयोग ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जिसमें जिले में समाज कल्याण योजनाओं को प्रभावी तरीके लागू करने का डेटा भी शामिल है। 

Web Title: NHRC notice to UP govt over reported death of four of family in six yrs due to 'malnutrition'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे