हरिद्वार हेट स्पीच मामलाः पुलिस ने वसीम रिजवी को किया गिरफ्तार, यति नरसिंहानंद और साध्वी अन्नपूर्णा को भेजा नोटिस

By आजाद खान | Published: January 14, 2022 08:11 AM2022-01-14T08:11:06+5:302022-01-14T08:31:53+5:30

हरिद्वार हेट स्पीच में वसीम रिजवी समेत करीब 10 से भी ज्यादा लोग शामिल हैं जिन पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी केवल वसीम रिजवी की ही गिरफ्तारी हुई है।

news Uttarakhand Police arrest Dharam Sansad Hate speech accused Wasim Rizvi send notice Yati Narsinghanand Sadhvi Annapurna | हरिद्वार हेट स्पीच मामलाः पुलिस ने वसीम रिजवी को किया गिरफ्तार, यति नरसिंहानंद और साध्वी अन्नपूर्णा को भेजा नोटिस

हरिद्वार हेट स्पीच मामलाः पुलिस ने वसीम रिजवी को किया गिरफ्तार, यति नरसिंहानंद और साध्वी अन्नपूर्णा को भेजा नोटिस

Highlightsहरिद्वार हेट स्पीच मामले में गुरूवार को पहली गिरफ्तारी हुई है। इसमें पुलिस द्वारा वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यति नरसिंहानंद और साध्वी अन्नपूर्णा को भी कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 'धर्म संसद' में कथित तौर पर घृणा फैलाने वाले भाषण देने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरूवार को वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को गिरफ्तार करने के साथ ही दो अन्य आरोपियों यति नरसिंहानंद और साध्वी अन्नपूर्णा को पेश होने के लिए नोटिस जारी किए। ये तीनों उन अन्य लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज है। 

वसीम रिजवी समेत अन्य लोगों पर हुई कार्रवाई

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि रिजवी को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं यति नरसिंहानंद और साध्वी अन्नपूर्णा को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 के तहत पेश होने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। यति नरसिंहानंद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के पुजारी हैं जोकि अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे हैं। बता दें कि यति नरसिंहानंद ने हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया था जबकि साध्वी अन्नपूर्णा ने आयोजन में वक्ता के रूप में भाग लिया था, जहां मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर भडकाऊ भाषण दिए गए। 

हेट स्पीच में वसीम रिजवी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत ने बताया कि रिजवी को रूड़की के नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। कुछ माह पूर्व हिंदू धर्म अपनाने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी बने 52 वर्षीय लखनऊ निवासी वसीम रिजवी का नाम उन 10 से ज्यादा लोगों में शामिल है, जिनके खिलाफ मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि रिजवी उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के प्रमुख रह चुके हैं। 

हरिद्वार हेट स्पीच में यह पहली गिरफ्तारी

हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक हुई धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ कथित रूप से भडकाऊ भाषण देने के मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले में और भी गिरफ्तारी होंगी? पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आगे विवेचना पर निर्भर करेगा। गौरतलब है कि धर्म संसद में कथित भडकाऊ भाषण देने के मामले में कार्रवाई करने को लेकर राज्य सरकार पर चौतरफा दबाव पड़ रहा था। इस मामले में बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने भी घटना के इतने दिनों बाद भी कोई कार्रवाई न करने के लिए राज्य सरकार की खिंचाई की थी। 
 

Web Title: news Uttarakhand Police arrest Dharam Sansad Hate speech accused Wasim Rizvi send notice Yati Narsinghanand Sadhvi Annapurna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे