पीएम मोदी की सुरक्षा चूक वाली घटना से मिलता एक गेमिंग वीडियो हो रहा वायरल, परिवार समेत यूट्यूबर को मिल रही जान से मारने की धमकी

By आजाद खान | Published: January 10, 2022 11:01 AM2022-01-10T11:01:37+5:302022-01-10T11:03:08+5:30

यूट्यूबर का कहना है कि वह उस वीडियो को केवल मनोरंजन के लिए ही बनाया था। वीडियो के आधाप पर उसे टारगेट करना सही बात नहीं है।

news punjab youtuber Manpreet Singh received death threats over pm modi security breach similar old video goes viral | पीएम मोदी की सुरक्षा चूक वाली घटना से मिलता एक गेमिंग वीडियो हो रहा वायरल, परिवार समेत यूट्यूबर को मिल रही जान से मारने की धमकी

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक वाली घटना से मिलता एक गेमिंग वीडियो हो रहा वायरल, परिवार समेत यूट्यूबर को मिल रही जान से मारने की धमकी

Highlightsपीएम मोदी पर गेमिंग वीडियो बनाने वाले को जान से मारने की धमकी मिल रही है।यूट्यूबर के परिवार वालों को भी धमकी मिल रही है। इस पर यूट्यूबर ने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है।

बाघा पुराना: पंजाब के एक यूट्यूबर को पीएम मोदी पर अपनी गेमिंग वीडियो बनाने और उसमें उन पर हमला करने के कारण उसे जान से मार देने की धमकी मिल रही है। बता दें कि पंजाब के बाघा पुराना का रहने वाला यह यूट्यूबर कई महीने पहले एक गेमिंग वीडियो बनाया था जिसमें हाल में हुई पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना से मिलता जुलता सीन देखाया था। हालांकि इस वीडियो को बाद में वह डिलीट भी कर दिया था। यहीं नहीं इस यूट्यूबर ने वीडियो में पीएम मोदी के काफिले पर हमला करते हुए भी खुद को देखाया है। यूट्यूबर का यह वीडियो पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद से और वायरल हो गया है और इससे उसे जान से मारने की धमकी भी आ रही है। उसका कहना है कि यह धमकी सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि उसके परिवार वालों को भी धमकी मिल रही है। इस यूट्यूबर को धमकी मिलने के बाद उसने माफी भी मांगी है। 

क्या है पूरा मामला

ओपी इंडिया के मुताबिक, पंजाब के यूट्यूबर मनप्रीत सिंह ने करीब चार महीने पहले एक गेमिंग वीडियो बनाया था जो हाल में हुई पीएम मोदी की सुरक्षा चूक वाली घटना से मिलता जुलता है। उसने वीडियो में देखाया था कि पीएम मोदी की रक्षा करने वाले पुलिस उससे मिले हैं और उनकी मदद से उनके काफिले पर हमला करता है। यही नहीं वह वीडियो में पीएम मोदी के कैरेक्टर का पीछा भी करता और अंत में उसे मारते हुए भी देखा गया है। वीडियो में उसने यह भी देखाया कि कैसे कुछ लोग पीएम मोदी के कैरेक्टर का विरोध कर रहे थे। आपको बता दें कि इस वीडियो के कई सीन हाल में हुई घटना से मिलती है। ऐसे में लोगों को यह लग रहा है कि पीएम मोदी के इस घटना के बाद यह गेमिंग वीडिया बनाया गया है और इसका विरोध हो रहा है। हालांकि जब यह वीडियो बनाया गया था तब कुछ दिन के बाद ही इसे हटा भी दिया गया था।

यूट्यूबर मनप्रीत सिंह ने मांगी माफी

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक वाली घटना के बाद यूट्यूबर मनप्रीत सिंह के वीडियो के कुछ सीन अब जाकर वायरल हो रहे है। ऐसे में यूटूबर को जान से मारने की धमकी भी आने लगी है। इस पर बोलते हुए उसने कहा कि उस सोशल मीडिया पर उसे टारगेट किया जा रहा है और उसके परिवार वालों को भी धमकियां मिल रही है। ऐसे में उसने एक वीडियो जारी कर इस घटना की जानकारी दी और अपने उस वीडियो के लिए माफी भी मांगी है। 

Web Title: news punjab youtuber Manpreet Singh received death threats over pm modi security breach similar old video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे