ESIC Recruitment 2022: क्लर्क, स्टेनो समेत अन्य पदों पर ईएसआईसी ने निकाली बंपर नौकरियां, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, क्या है आखिरी तारीख और फीस

By आजाद खान | Published: January 20, 2022 09:08 AM2022-01-20T09:08:42+5:302022-01-20T09:12:03+5:30

ईएसआईसी भर्ती 2022 से जुड़ी सभी जानकारी आप ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर पा सकते हैं।

news jobs ESIC Recruitment 2022 notification clerk steno vacancies knows how to apply last date fee esic.nic.in | ESIC Recruitment 2022: क्लर्क, स्टेनो समेत अन्य पदों पर ईएसआईसी ने निकाली बंपर नौकरियां, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, क्या है आखिरी तारीख और फीस

ESIC Recruitment 2022: क्लर्क, स्टेनो समेत अन्य पदों पर ईएसआईसी ने निकाली बंपर नौकरियां, जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, क्या है आखिरी तारीख और फीस

HighlightsESIC ने अलग-अलग पदों के लिए कुल 4315 पोस्ट की भर्ती निकाली है। इसके तहत स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती होगी। इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 है।


ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क और मल्टी टास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ESIC  कुल 4315 पदों की भर्ती करेगा जो देश के अलग-अलग कोनों में खाली पोस्ट को भरेगा। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आपको ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर मिल जाएगी। अभ्यर्थियों को बता दिया जा रहा है कि इस भर्ती में अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी ले लें फिर अपना आवेदन को भरें। 

कहां कहां के लिए होगी भर्ती

ESIC की नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में देश के अलग-अलग हिस्सों में खाली पदों को भरा जाएगा। इन्में कोलकाता, देहरादून, कानपुर, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़, पुडुचेरी, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, मुंबई, इंदौर, त्रिशूर, बेंगलुरु, जम्मू, बद्दी, फरीदाबाद, अहमदाबाद, पणजी, नई दिल्ली शामिल है। इसके अलावा रायपुर, पटना, विजयवाड़ा, असम, अंबाला, एर्नाकुलम और केरल के लिए भी भर्ती की जाएगी। 

खास तारिखें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत तारीख: 15 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 15 फरवरी 2022

क्या है अपर डिवीज़न क्लर्क पद के लिए शैक्षिक योग्यता व आयुसीमा?

शैक्षिक योग्यता

पद अपर डिवीज़न क्लर्क Upper Division Clerk/UDC  के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की स्नातक की डिग्री व अन्य ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज होना जरूरी है। इसके बाद ही आप अप्लाई कर सकते हैं। 

आयु सीमा 

अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। 

क्या है स्टेनोग्राफर Steno पद के लिए शैक्षिक योग्यता व आयुसीमा?

शैक्षिक योग्यता

पद स्टेनोग्राफर Steno के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता साथ ही कौशल परीक्षण मानदंड: डिक्टेशन: 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट; ट्रांसक्रिप्शन (केवल कंप्यूटर पर): 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी) होना चाहिए। 

आयु सीमा

इस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। 

क्या है मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS पद के लिए शैक्षिक योग्यता व आयुसीमा?

शैक्षिक योग्यता

इस पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या हाईस्कूल या समकक्ष पास होने की जरूरत है। इसके बाद ही आप अप्लाई कर पाएंगे। 

आयु सीमा

18 वर्ष से 25 वर्ष के अभ्यर्थी ही इसे अप्लाई कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क/फीस

ESIC  के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500/- रूपए लिया जा रहा है। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / पूर्व-एसएम / वि से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी के लिए ESIC की नोटिफिकेशन को देख लें। यहां उन्हें तमाम जानकारी मिल जाएगी। 

ऐसे करें ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन

ईएसआईसी भर्ती 2022 में अप्लाई करने के लिए आपको ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाना होगा और वहां निकले ESIC के इस पद की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन को देखना होगा। उसके बाद वहां जैसे आपको गाइड किया जाएगा वैसा करना होगा जिसके आप ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिए अप्लाई कर पाइएगा। 

Web Title: news jobs ESIC Recruitment 2022 notification clerk steno vacancies knows how to apply last date fee esic.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे