Aaj ki Taja Khabar: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, 1 की मौत

LIVE

By विनीत कुमार | Published: May 30, 2020 08:13 AM2020-05-30T08:13:46+5:302020-05-30T11:33:13+5:30

news in hindi today 30 may aaj ki taja khabar hindi samachar coronavirus lockdown | Aaj ki Taja Khabar: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, 1 की मौत

कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 73 हजार के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 173763 हो गई है मरने वालों की संख्या 4971 तक पहुंच गई है। देश में 86422 एक्टिव केस हैं और 82369 लोग देश में अब तक कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। इस बीच देश में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण का आज 13वां दिन है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

LIVE

Get Latest Updates

12:21 PM

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में भीषण गोलीबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से सुबह करीब दस बजे किरनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि इससे भारत में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।

11:34 AM

पिछले 24 घंटे में 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं और एक की मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित कुल पुलिसकर्मियों की संख्या राज्य में बढ़कर 2325 हो गई है। अब तक कुल 26 की मौत हुई है: महाराष्ट्र पुलिस



 

10:30 AM

सुरक्षाकर्मी ने अपने साथियों पर चलाई गोलियां, दो की मौत

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक सुरक्षाकर्मी ने कथित रूप से अपने तीन साथियों पर गोलियां चलाईं जिसमें दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शनिवार को बताया कि नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई घाटी स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की नौवीं बटालियन के शिविर में शुक्रवार रात सहायक प्लाटून कमांडर घनश्याम कुमेटी ने अपनी सर्विस रायफल से गोलीबारी की। इस घटना में प्लाटून कमांडर बिंदेश्वर साहनी और हवलदार रामेश्वर साहू की मौत हो गई तथा प्लाटून कमांडर लच्छुराम प्रेमी घायल हो गया। सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आपसी विवाद के बाद कुमेटी ने गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायल जवान को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि सभी सुरक्षाकर्मी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की नौवीं बटालियन की बी कंपनी से हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

09:37 AM

भारत में कोरोना ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5000 के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। साथ ही आंकड़ों में भी बड़ा उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से 265 लोगों की मौत हुई है जबकि 7964 नये मामले सामने आये हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। पूरी खबर पढ़ें

09:02 AM

WHO से अमेरिका ने तोड़े सभी संबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से सभी संबंध तोड़ने का ऐलान किया। ट्रंप ने साथ ही कहा कि WHO चीन से बहुत ज्यादा प्रभावित है। अमरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि बीजिंग हॉन्ग कॉन्ग की आजादी को छीन रहा है और दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार है। पूरी खबर पढ़ें

08:21 AM


दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भारी ट्रैफिक है। पुलिसकर्मी इस रास्ते पर जा रहे लोगों के आईडी और पास चेक कर रही है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली से लगी सीमा को सील कर दिया है।



 

08:17 AM

पीएम नरेंद्र मोदी का देश के नाम पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर राष्ट्र के नाम लिखे पत्र में कहा है कि पिछले एक साल में देश ने कुछ ऐतिहासिक निर्णय लिए और तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा। पीएम मोदी ने हालांकि साथ ही इसका भी जिक्र किया है कि कोरोना संकट में प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों और अन्य लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें

08:16 AM

कोरोना अपडेट

ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण से 27878 लोगों की मौत हो चुकी है: एएफपी न्यूज एजेंसी
 

08:14 AM

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के किमोह वंपोरा इलाके में शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। उसके बाद ओर से गोलीबारी शुरू हो गई जो अभी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों के घेरे में 2 से 3 आतंकी हैं। फिलहाल और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भी मुठभेड़ स्थल की और भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया की आतंकी जिस मकान में छुपे हुए हैं वहां कोई नागरिक फंसा हुआ है या नहीं फिलहाल इसके प्रति कोई जानकारी नहीं है। (सुरेश एस डुग्गर की रिपोर्ट) 

Web Title: news in hindi today 30 may aaj ki taja khabar hindi samachar coronavirus lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे