नोएडा में जन्म लेने के बाद नवजात की मौत, पिता ने डॉक्टरों पर बच्चे को गिराने का लगाया आरोप

By भाषा | Published: June 20, 2021 12:39 PM2021-06-20T12:39:10+5:302021-06-20T13:12:45+5:30

दिल्ली से सटे नोएडा में प्रसव के कुछ देर बाद ही एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। पिता ने इस मामले में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Newborn dies after being born in Noida, father accuses doctors of dropping the child | नोएडा में जन्म लेने के बाद नवजात की मौत, पिता ने डॉक्टरों पर बच्चे को गिराने का लगाया आरोप

नोएडा में प्रसव के बाद नवजात की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपिता का आरोप- प्रसव के बाद डॉक्टर स्टाफ के हाथ से फिसलकर बच्चा टब में गिरापिता ने आरोप लगाया है कि चोट लगने से बच्चे की मौत हो गईडॉक्टरों ने हालांकि कहा है कि बच्चे की तबीयत प्रसव के बाद से ही खराब हो गई थी

नोएडा: नोएडा में ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में रविवार सुबह जन्म लेने के बाद एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रसव के बाद बच्चे को टब में गिरा दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।

बहरहाल डॉक्टरों का कहना है कि प्रसव के कुछ देर बाद स्वाभाविक रूप से बच्चे की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। इस मामले में पुलिस अधिकारी मेडिकल बोर्ड की सलाह लेने की भी बात कह रहे हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में बहरामपुर गांव के रहने वाले अनुज चौहान की पत्नी लता चौहान (30 वर्ष) शनिवार देर रात प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह चार बजे लता चौहान ने एक बच्चे को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि लता चौहान का कहना है कि प्रसव के दौरान अस्पताल के स्टाफ के हाथ से बच्चा फिसल कर टब में गिर गया, जिसकी वजह से उसे चोट आई तथा उसके नाक से खून निकल रहा था। उनके अनुसार चोट लगने की वजह से बच्चे की मौत हुई है।

डॉक्टरों के अनुसार प्रसव के बाद बच्चे की थी तबियत खराब

अपर उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि प्रसव के बाद बच्चे की हालत खराब थी और उसे वेंटिलेटर की जरूरत थी। बच्चे के पिता को लेकर उसे निम्स अस्पताल में भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में बच्चे के पिता ने पुलिस से शिकायत की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बोर्ड से राय लेकर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के चलते अनुज के परिवार में मातम छा गया है। अनुज के पांच साल के बेटे की बुखार की वजह से कुछ समय पहले ही मौत हुई थी और अब दूसरे बच्चे की पैदा होते ही मौत हो गई।

Web Title: Newborn dies after being born in Noida, father accuses doctors of dropping the child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे