New Parliament Inauguration: सरकार बदलेगी तो नए संसद भवन में कोई दूसरा काम होगा, जदयू अध्यक्ष सिंह ने कहा-इतिहास बदलने में भागीदार नहीं बन सकते
By एस पी सिन्हा | Published: May 25, 2023 04:58 PM2023-05-25T16:58:30+5:302023-05-25T17:16:50+5:30
New Parliament Inauguration: 28 मई को नए संसद भवन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। निर्माण में करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत आई है। नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इसका शिलान्यास किया था।

भाजपा के नेताओं के कहने से कानून नहीं बनता है ना।
पटनाः नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जारी सियासत के बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आखिर किस वजह से जदयू सहित अन्य विपक्षी दलों ने बहिष्कार का निर्णय लिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि केंद्र में जब दूसरी सरकार बनेगी तब नए संसद भवन में दूसरा काम होगा।
उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विरोध कर रहे हैं। यह इतिहास को बदलने का प्रयास है। इसलिए हम लोग इतिहास बदलने में उनके भागीदार नहीं बन सकते। ललन सिंह ने कहा कि अगर संसद भवन बना ही था तो राष्ट्रपति को बुलाकर इनका उद्घाटन करना चाहिए था, प्रधानमंत्री कौन होते हैं उद्घाटन करने वाले?
उन्होंने भाजपा नेताओं की तरफ से विधानसभा में शिलापट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से कराए जाने को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा किे भाजपा के नेताओं के कहने से कानून नहीं बनता है ना।
वहीं भाजपा नेता सुशील मोदी के तरफ से दिए गए बयान की विपक्ष को यदि समस्या है तो वह संसद भवन में कदम ना रखें पर भी जवाब देते हुए कहा कि सुशील मोदी ही पूरा लोकतंत्र का आधारशिला रखेंगे क्या? सुशील मोदी लोकतंत्र का आधारशिला नहीं रखेंगे। सरकार बदलेगी तो नए संसद भवन में कोई दूसरा काम होगा। उल्लेखनीय है कि 28 मई को नए संसद भवन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
लेकिन जदयू सहित अन्य दलों का कहना है कि यह संवैधानिक प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। कांग्रेस, एआईयूडीएफ, डीएमके, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी, टीएमसी, जदयू, एनसीपी, सीपीएम, राजद, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कांफ्रेंस, सीपीआई, झारखंड मुक्ति मोर्चा, केरल कांग्रेस(मणी), वीसीके, राष्ट्रीय लोक दल, क्रांतिकारी समाजवादी दल और एमडीएमके ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। नया संसद भवन को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। इसके निर्माण में करीब 1200 करोड़ रुपए की लागत आई है। नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इसका शिलान्यास किया था।