शताब्दी में पानी का भी पैसा, तेजस एक्सप्रेस में पानी, चाय-काफी, नाश्ता, खाना फ्री, रेलवे ने किराया भी नहीं घटाया,जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 8, 2021 09:24 PM2021-03-08T21:24:02+5:302021-03-08T21:26:12+5:30

यात्रियों को एक बोतल पानी 15 रुपए में खरीदकर पीना पड़ रहा है. जबकि दूसरी ओर लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में पानी, चाय-काफी, नाश्ता, खाना फ्री है.

New Delhi Lucknow Shatabdi Express Water money Tejas Express tea-coffee breakfast food free  | शताब्दी में पानी का भी पैसा, तेजस एक्सप्रेस में पानी, चाय-काफी, नाश्ता, खाना फ्री, रेलवे ने किराया भी नहीं घटाया,जानें सबकुछ

ट्रेनों में पकाकर खाना बेचने की अनुमति नहीं होने पर चाय-नाश्ता खरीदना पड़ता है. (file photo)

Highlightsलॉकडाउन से पहले शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को सीट पर बैठते ही पानी की बोतल मिलती थी.नाश्ते में वेज में आलू का पराठा, कटलेट और नॉनवेज में आमलेट या उबला अंडा या भुर्जी मिलती थी.शाम को भी पानी की बोतल, चाय, नमकीन पैकेट, समोसा या सैंडविच यात्रियों को परोसा जाता था.

कानपुरः रेलवे ने लॉकडाउन के बाद लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी, कानपुर-नई दिल्ली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं खत्म कर दी हैं.

यात्रियों को मिलने वाली मुफ्त पानी की बोतल, चाय, नाश्ता बंद कर दिया गया है. साथ ही किराया भी नहीं घटाया गया है. यात्रियों को एक बोतल पानी 15 रुपए में खरीदकर पीना पड़ रहा है. जबकि दूसरी ओर लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में पानी, चाय-काफी, नाश्ता, खाना फ्री है.

कोरोना किट भी दी जा रही है. अलग से कोई चार्ज यात्रियों को नहीं देना पड़ता है. किराया भी कम किया गया है. दरअसल, लॉकडाउन से पहले शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को सीट पर बैठते ही पानी की बोतल मिलती थी. चाय, नींबू पानी के साथ सुबह नाश्ते में वेज में आलू का पराठा, कटलेट और नॉनवेज में आमलेट या उबला अंडा या भुर्जी मिलती थी.

साथ ही शाम को भी पानी की बोतल, चाय, नमकीन पैकेट, समोसा या सैंडविच यात्रियों को परोसा जाता था. लेकिन अब इन ट्रेनों में पकाकर खाना बेचने की अनुमति नहीं होने पर चाय-नाश्ता खरीदना पड़ता है. वहीं, रेलवे ने तेजस में इस ट्रेन में पका हुआ खाना परोसने की अनुमति दे दी है. इसमें सुबह सीट पर बैठते ही कोरोना किट, पानी की बोतल मिलती है. इसके बाद हर कोच में लगी आरओ वॉटर मशीन से पानी ले सकते हैं. चाय, कॉफी, नाश्ता सब मिलता है.

शताब्दी का किराया बढ़ा, तेजस का सफर सस्ता: तेजस एक्सप्रेस ने यात्रियों को लुभाने के लिए जहां 40 प्रतिशत तक बुकिंग होने पर बेस फेयर न बढ़ाने का फैसला लिया है. वहीं शताब्दी एक्सप्रेस में किराया नहीं घटाया गया है. साथ ही बेस किराया बढ़ा देने से यात्रियों को दिल्ली जाने और वहां से आने में उतना ही किराया देना पड़ेगा.

तेजस एक्सप्रेस में कानपुर से दिल्ली जाने में चेयरकार का बेस किराया शुक्र वार और सोमवार को 780 रुपए और शनिवार, रविवार को 850 रुपए है. स्वर्ण शताब्दी का किराया 965, रिवर्स शताब्दी का 715 रुपए है. बॉक्स कोरोना के नाम पर ये सुविधाएं भी खत्म कोरोना के बाद ट्रेनों का संचालन रेलवे ने कोविड स्पेशल बनाकर करना शुरू किया.

इसमें कई छूट खत्म कर दी गईं. मसलन रजिर्वेशन कराने पर सीनियर सिटीजन, दिव्यांग जनों और विद्यार्थियों को मिलने वाली छूट खत्म हो गई. पिछले तीन-चार दिनों में जो पैसेंजर ट्रेनें शुरू की गई हैं, उनका किराया मेल-एक्सप्रेस जैसा है. कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली मेमू का लखनऊ का किराया पहले 20 रुपए था, अब जनरल टिकट 45 रुपए का है.

Web Title: New Delhi Lucknow Shatabdi Express Water money Tejas Express tea-coffee breakfast food free 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे