लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे सीएम नीतीश?, 25 मई को 21 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक

By एस पी सिन्हा | Updated: May 23, 2025 15:37 IST

New Delhi: 21 एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह शामिल रहेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देसूत्रों के अनुसार बैठक 4 से 5 प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं।ऑपरेशन सिंदूर और चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है।बिहार विधानसभा चुनावों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श होगा।

 

 

 

New Delhi:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मई को आयोजित होने वाले एनडीए कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से होगी। दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम मोदी से होने वाली इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है जिसमें बिहार में हुए विकास कार्यों और गतिमान परियोजनाओं को लेकर विशेष समीक्षा होगी। दरअसल, 25 मई को 21 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी। इसमें सुशासन, नक्सल विरुद्ध कार्रवाई, जातीय जनगणना, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

यह बैठक अशोक होटल में होगी, जिसमें 21 एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह शामिल रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक 4 से 5 प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं।

वहीं बैठक में बिहार विधानसभा चुनावों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श होगा। जिसमें राज्यों के विकास कार्यों, नीतिगत सुधारों और गठबंधन की एकजुटता को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। 2024 के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा की जाएगी। प्रवासी बिहारियों को प्रोत्साहित कर चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की संभावना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो जदयू के प्रमुख और एनडीए के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। इस बैठक में बिहार से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज और विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। यह कॉन्क्लेव एनडीए के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जहां गठबंधन के सभी प्रमुख नेता एक साथ मिलकर भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भी 29 मई को पटना आने वाले हैं। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम सीधे पटना आ कर पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वहीं इसके प्रधानमंत्री बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे।

हवाई अड्डा से पीएम मोदी भाजपा कार्यालय आएंगे और भाजपा सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बूथ सशक्तिकरण पर बैठक करेंगे। दूसरे दिन यानी 30 को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में होगा।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीनीतीश कुमारदिल्लीबिहारचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'कांग्रेस ने लोकतंत्र को किया कैद...', आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने इंदिरा सरकार पर साधा निशाना

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: ईरान-इजरायल के सीजफायर के बाद क्या बदल गए कच्चे तेल के दाम? जानें भारत में पेट्रोल-डीजल किस भाव में बिक रहा

भारतबिहार में नीतीश सरकार ने दे दी सरोगेसी कानून को मंजूरी, किराए के कोख से संतान के पैदा होने का रास्ता हुआ साफ

भारतबिहार में शिक्षा विभाग का अजब कारनामा, सरकारी शिक्षकों का कर दिया गया ट्रांसफर निजी स्कूलों में, पुरुष शिक्षक को बना दिया शिक्षिका

भारत'महाराष्ट्र में चुनाव कानून के मुताबिक हुए': ईसी ने राहुल गांधी को ‘सभी मुद्दों’ पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया

भारत अधिक खबरें

भारतmalegaon sugar factory election result 2025: शरद पवार पर भारी अजित पवार?, नीलकंठेश्वर पैनल 17 सीट पर आगे, जानें

भारतOstrava Golden Spike 2025: 85.29 मीटर थ्रो?, गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार उतरे और जीता गोल्ड

भारतDelhi Weather Today: दिल्ली में सुबह होते ही छाया अंधेरा, आसमान में छाए काले बादल; जानें क्या कहता है IMD

भारतअंकों की ये भूख खौफनाक दिशा में जा रही है!

भारतशिक्षा की कीमत पर फलता-फूलता दुनिया का रक्षा बजट