पणजी/लेह, 13 जनवरी तटीय राज्य गोवा और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं। गोवा में कोविड-19 के 96 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,079 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों से कम से कम 78 मरीजों को छुट्टी मिली और दिन में एक व्यक्ति की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। इसके साथ ही तटीय राज्य में संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 50,515 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 750 हो गई। अब 814 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं, केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,634 हो गई। वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 128 हो गई।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि व्यक्ति की मौत करगिल जिले में मंगलवार को हुई। केंद्रशासित प्रदेश में अब 180 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 9,326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: New cases of Kovid-19 in Goa and Ladakh
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे