राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तथा संक्रमण के प्रसार में गिरावट : जैन

By भाषा | Published: November 20, 2020 01:50 PM2020-11-20T13:50:34+5:302020-11-20T13:50:34+5:30

New cases of corona infection in the national capital and decline in the spread of infection: Jain | राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तथा संक्रमण के प्रसार में गिरावट : जैन

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तथा संक्रमण के प्रसार में गिरावट : जैन

नयी दिल्ली, 20 नवंबर कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों एवं संक्रमित होने की दर में धीरे धीरे गिरावट से इस बात का स्पष्ट संकेत मिलता है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायरस का प्रसार कम हो रहा है । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी ।

मंत्री ने घोषणा की कि कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के लिये दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में ​सामान्य एवं गैर आईसीयू बेड आरक्षित किये हैं और उन पर सरकार के शुल्क ही लागू होंगे ।

जैन ने बताया, ''दिल्ली में सात नवंबर को संक्रमित होने की दर 15 फीसदी थी । अभी यह 11 प्रतिशत से भी कम है । दस नवंबर को सबसे अधिक मामले (8,593) सामने आये थे ।''

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ''संक्रमित होने की दर में कमी आयी है और संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गयी है। इससे इस बात का स्पष्ट संकेत मिलता है कि दिल्ली में वायरस के संक्रमण का प्रसार कम हो रहा है ।''

जैन ने कहा कि कार के भीतर मास्क पहनने से किसी प्रकार की हानि नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मास्क के बगैर एक कदम भी घर के बाहर नहीं रखें ।

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,456 मामले सामने आये थे और संक्रमण दर 12.09 प्रतिशत थी ।

आप सरकार ने बृहस्पतिवार को कुछ अन्य घोषणा की जिसमें मास्क के बगैर बाहर निकलने पर दो हजार रुपये का जुर्माना, निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बिस्तरों को आरक्षित करना, प्रत्येक जिलों में जांच केंद्र की संख्या दोगुनी करना और स्वास्थ्य केंद्रों में गैर गंभीर मामलों में सर्जरी को स्थगित करना शामिल है ।

निजी अस्पतालों को भी गैर आईसीयू ​बिस्तरों का प्रतिशत 50 फीसदी से बढ़ा कर 60 फीसद करने का निर्देश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New cases of corona infection in the national capital and decline in the spread of infection: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे