नेटफ्लिक्स के सीईओ ने अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, नए आईटी नियमों पर की चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2021 11:51 AM2021-09-22T11:51:14+5:302021-09-22T11:51:14+5:30

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रीड हेस्टिंग्स (नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ) के साथ अच्छी चर्चा हुई। आज कंटेंट के उपभोक्ता कहानियों के माध्यम से दुनिया की यात्रा कर रहे हैं. भारत कई भाषाओं में विविध अवसरों और विचारों की पेशकश करता है. मैंने हेस्टिंग्स को भगवत गीता भेंट की.

netflix-ceo-in-india-takes-up-it-rules-with-anurag thakur | नेटफ्लिक्स के सीईओ ने अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, नए आईटी नियमों पर की चर्चा

नेटफ्लिक्स सीईओ रीड हेस्टिंग के साथ अनुराग ठाकुर. (फोटो: ट्विटर)

Highlightsमुलाकात के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें हाल ही में लागू होने वाले नए आईटी नियम शामिल थे.नेटफ्लिक्स ने 2019 और 2020 में भारतीय प्रोग्रामिंग में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

नई दिल्ली: ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रीड हेस्टिंग्स ने अपने भारत दौर पर मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य से मुलाकात की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें हाल ही में लागू होने वाले नए आईटी नियम शामिल थे.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए ठाकुर ने कहा कि रीड हेस्टिंग्स (नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ) के साथ अच्छी चर्चा हुई. आज कंटेंट के उपभोक्ता कहानियों के माध्यम से दुनिया की यात्रा कर रहे हैं. भारत कई भाषाओं में विविध अवसरों और विचारों की पेशकश करता है. मैंने हेस्टिंग्स को भगवत गीता भेंट की.

https://twitter.com/ianuragthakur/status/1440208171876831234

बता दें कि, सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत पहली बार डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसे ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म्स को भी लाया गया है.

इन नियमों में शीर्ष पर केंद्र सरकार के सचिवों वाली एक अंतर-मंत्रालयी समिति के साथ एक त्रि-स्तरीय नियामक तंत्र तैयार किया गया है.

पहले स्तर पर प्लेटफार्मों को एक आंतरिक अनुपालन अधिकारी नियुक्त करने की आवश्यकता होती है जो प्लेटफॉर्म द्वारा प्रकाशित सामग्री के खिलाफ शिकायत पर फैसला करेगा.

दूसरे स्तर पर ऐसे प्लेटफार्मों द्वारा गठित संघों के लिए एक निरीक्षण निकाय बनाने का आह्वान किया गया है. प्रथम श्रेणी के निर्णय से असंतुष्ट शिकायतकर्ता ऐसे निकाय से संपर्क कर सकता है.

बता दें कि, नेटफ्लिक्स की उस घोषणा के कुछ ही महीने बाद हेस्टिंग्स की भारत यात्रा हुई है, जिसमें कहा गया है कि दुनिया में इसकी पहली पूर्ण स्वामित्व वाली, लाइव-एक्शन, पूर्ण-सेवा पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधा अगले साल तक मुंबई में खोली जाएगी.

लॉस गैटोस, कैलिफ़ोर्निया में स्थित ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ने 2019 और 2020 में भारतीय प्रोग्रामिंग में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस मार्च में इसने 41 नए टाइटल्स की घोषणा की है.

 

Web Title: netflix-ceo-in-india-takes-up-it-rules-with-anurag thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे