सबसे अधिक ऊंचाई पर फैशन शो आयोजित कराकर नेपाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया

By भाषा | Published: January 29, 2020 05:42 PM2020-01-29T17:42:14+5:302020-01-29T17:42:14+5:30

Nepal creates Guinness World Record for highest altitude fashion show event | सबसे अधिक ऊंचाई पर फैशन शो आयोजित कराकर नेपाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया

सबसे अधिक ऊंचाई पर फैशन शो आयोजित कराकर नेपाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया

Highlightsद माउंट एवरेस्ट फैशन रनवे का आयोजन 26 जनवरी को किया गया थासबसे अधिक ऊंचे स्थान पर फैशन शो का आयोजन कर नेपाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है

सबसे अधिक ऊंचे स्थान पर फैशन शो का आयोजन कर नेपाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस आयोजन के जरिए नेपाल ने गिनीज विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करवा लिया है। नेपाल पर्यटन बोर्ड की मदद से इस फैशन शो का आयोजन आर बी डायमंड एवं केएएसए स्टाइल ने किया था।

जमीन से 5340 मीटर की ऊंचाई पर एवरेस्ट के आधार शिविर कालापत्थर में द माउंट एवरेस्ट फैशन रनवे का आयोजन 26 जनवरी को किया गया था। नेपाल पर्यटन बोर्ड ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक नया अभियान चलाया है - ‘विजिट नेपाल 2020’। यह फैशन शो इसी अभियान का हिस्सा था।

इस फैशन शो में फिनलैंड, इटली, श्रीलंका और सिंगापुर समेत दुनिया के विभिन्न देशों के मॉडलों ने हिस्सा लिया । इस फैशन शो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन तथा टिकाऊ फैशन के बारे में जागरूकता फैलाना है । नेपाल पर्यटन बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है । इस कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए गिनीज विश्व रिकॉर्ड की तरफ से आधिकारिक प्रेक्षक भी मौजूद थे ।

Web Title: Nepal creates Guinness World Record for highest altitude fashion show event

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :nepalनेपाल