12 सितंबर को NEET परीक्षा, शाम 5 बजे से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया ट्वीट

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 12, 2021 07:31 PM2021-07-12T19:31:25+5:302021-07-13T07:09:40+5:30

NEET 2021: चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) अब एक अगस्त के बजाए 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2021 to be held on September 12 application process starts tomorrow COVID-19 protocols NTA website | 12 सितंबर को NEET परीक्षा, शाम 5 बजे से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया ट्वीट

परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को होने वाली थी।

Highlightsकेंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को यह घोषणा की।परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में इस्तेमाल किए गए 3862 केंद्रों से बढ़ाई जाएगी।संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है।

NEET 2021: नवनियुक्त शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को NEET-UG 2020 की परीक्षा तिथि की घोषणा की। एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। एनईईटी यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शाम 5 बजे से शुरू होगी।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश भर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया कल शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट (वेबसाइटों) के माध्यम से शुरू होगी। प्रधान ने ट्वीट कर कहा, “नीट-यूजी 2021 कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए देश भर में 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया कल शाम पांच बजे से एनटीए की वेबसाइट के जरिये शुरू होगी।”

परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को होने वाली थी

“सीओवीआईडी ​​​​-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। सामाजिक दूरी के साथ बैठने आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड -19 मामलों में भारी वृद्धि को देखते हुए, NTA ने अगली सूचना तक NEET UG 2021 परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को होने वाली थी। लेकिन देशभर में चल रहे कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते NEET UG 2021 को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।

13 सितंबर को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। पिछली परीक्षा के 3862 केंद्रों के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

पिछले साल, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सख्त सावधानियों के बीच 13 सितंबर को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 13.66 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 7,71,500 ने क्वालिफाई किया था।

पिछले वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 में संशोधन के बाद से 13 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और पुडुचेरी में स्थित जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षाएं भी नीट से माध्यम से ली जा रही हैं। परीक्षा 11 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। 

Web Title: NEET UG 2021 to be held on September 12 application process starts tomorrow COVID-19 protocols NTA website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे