NEET-UG 2021: 12 सितंबर को नीट-यूजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, जानें मामला

By भाषा | Published: September 6, 2021 03:13 PM2021-09-06T15:13:38+5:302021-09-06T15:17:07+5:30

NEET-UG 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा अब नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जाने हैं।

NEET-UG 2021 September 12 exam Supreme Court rejects plea for rescheduling exam | NEET-UG 2021: 12 सितंबर को नीट-यूजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, जानें मामला

12 सितंबर के आसपास कई अन्य परीक्षाएं भी होनी हैं।

HighlightsNEET परीक्षा के एक ही सप्ताह में दो प्रमुख विज्ञान के पेपर होंगे।चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 को टाला जाए।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक फीसदी उम्मीदवारों के लिए पूरे तंत्र को रोका नहीं जा सकता।

NEET-UG 2021: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2021 को टालने से इनकार कर दिया। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता और इसकी तारीख में बदलाव करना ‘अनुचित’ होगा।

नीट-यूजी 12 सितंबर को होनी है। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि यदि छात्र कई परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं तो उन्हें प्राथमिकता तय करनी होगी और अपना विकल्प चुनना होगा क्योंकि ऐसी स्थिति तो कभी नहीं हो सकती जिसमें परीक्षा की तारीख से हर कोई संतुष्ट हो।

शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं और इस बारे में कानून के अनुरूप जल्द फैसला लिया जाए। याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश अधिवक्ता शोएब आलम से पीठ ने कहा, ‘‘आप जो दलीलें दे रहे हैं हो सकता है कि वे 99 फीसदी उम्मीदवारों के लिए प्रासंगिक न हों।

एक फीसदी उम्मीदवारों के लिए पूरे तंत्र को रोका नहीं जा सकता।’’ आलम ने कहा था कि चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 को टाला जाए क्योंकि 12 सितंबर के आसपास कई अन्य परीक्षाएं भी होनी हैं। इस पर पीठ ने कहा, ‘‘परीक्षा की तारीख बदलना बहुत ही अनुचति होगा क्योंकि नीट एक बहुत व्यापक पैमाने पर होने वाली परीक्षा है। यह राज्यवार नहीं होती, यह देशभर में होने वाली परीक्षा है।’’ 

Web Title: NEET-UG 2021 September 12 exam Supreme Court rejects plea for rescheduling exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे