NEET PG Exam 2021 Date: 11 सितंबर को परीक्षा, जानें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने छात्रों के लिए क्या कहा

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 13, 2021 09:54 PM2021-07-13T21:54:18+5:302021-07-13T22:08:15+5:30

NEET PG Exam 2021 Date: ‘नीट-पीजी 2021 परीक्षा को नये कार्यक्रम के अनुसार 11 सितंबर, 2021 को आयोजित करने का फैसला किया गया है।

NEET PG Exam 2021 Date conducted on 11th September Minister of Health and Family Welfare Mansukh Mandaviya | NEET PG Exam 2021 Date: 11 सितंबर को परीक्षा, जानें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने छात्रों के लिए क्या कहा

परीक्षा सुबह के सत्र में नौ बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Highlightsयुवा चिकित्सक अभ्यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं।नीट-पीजी परीक्षा को कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। पूरे देश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।

NEET PG Exam 2021 Date:  राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की स्नातकोत्तर परीक्षा 11 सितंबर को होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को यह घोषणा की।

इससे पहले, 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट-पीजी परीक्षा को कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘‘हमने नीट स्नातकोत्तर परीक्षा 11 सितंबर, 2021 को कराने का फैसला किया है। युवा चिकित्सक अभ्यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं।’’

केंद्र सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि नीट (स्नातक स्तर) की परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को पूरे देश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने एक नोटिस में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री द्वारा आज की गयी घोषणा के अनुसार, ‘‘नीट-पीजी 2021 परीक्षा को नये कार्यक्रम के अनुसार 11 सितंबर, 2021 को आयोजित करने का फैसला किया गया है।’’

उसने कहा, ‘‘परीक्षा सुबह के सत्र में नौ बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।’’ नोटिस के अनुसार इस साल नीट-पीजी के लिए 1,75,063 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 18 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए पहले जारी प्रवेश-पत्र अमान्य माने जाएंगे।

पहले से पंजीकृत परीक्षार्थियों को नये प्रवेश-पत्र जारी किये जाएंगे। एनबीईएमएस ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नीट-पीजी 2021 परीक्षा के लिए शहरों और केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। 260 से अधिक शहरों में करीब 800 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट पहली बार 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। पंजाबी मलयाली को जोड़ा गया गया है। पश्चिम एशिया में छात्रों की सुविधा के लिए पहली बार कुवैत में नीट स्नातक परीक्षा केंद्र खोला गया।

Web Title: NEET PG Exam 2021 Date conducted on 11th September Minister of Health and Family Welfare Mansukh Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे