Neeraj Chopra-Arshad Nadeem LIVE reactions: पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में अरशद नदीम ने पेरिस में स्टेट डी फ्रांस में रिकॉर्ड 92.97 मीटर फेंककर पाकिस्तान के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। भारत के नीरज चोपड़ा ने अपने सीज़न के सर्वश्रेष्ठ 89.45 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता। आदमी बनने के लिए, तुम्हें आदमी को हराना होगा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने आदर्श को मात दे दी। उन्होंने भारत के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा को हराया। पाकिस्तान में खुशी की लहर भर दी। फैंस दोनों को सलाम कर रहे।
उन्होंने 16 साल से चले आ रहे ओलंपिक रिकॉर्ड को एक बार नहीं बल्कि दो बार बेहतर किया। प्रतियोगिता के अपने दूसरे थ्रो में 92.97 मीटर का थ्रो करके इसे समाप्त किया। नदीम ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में नीरज के पीछे रजत पदक जीतने के बाद कहा था कि वह ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान को 1-2 से बराबरी पर देखना चाहते हैं। नीरज और नदीम ने वैसा ही किया।