जल संरक्षण पर राष्ट्रव्यापी तीव्र अभियान चलाने की जरूरतः वेंकैया नायडू

By भाषा | Published: November 19, 2020 08:14 PM2020-11-19T20:14:09+5:302020-11-19T20:14:09+5:30

Need to run a nationwide fast campaign on water conservation: Venkaiah Naidu | जल संरक्षण पर राष्ट्रव्यापी तीव्र अभियान चलाने की जरूरतः वेंकैया नायडू

जल संरक्षण पर राष्ट्रव्यापी तीव्र अभियान चलाने की जरूरतः वेंकैया नायडू

चेन्नई, 19 नवंबर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को जल संरक्षण की पैरवी करते हुए कहा कि आज पानी बचाने की अहमियत पर तीव्र राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की जरूरत है।

नायडू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पानी आवश्यक है और सतत विकास के लिए इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि हर नागरिक स्थिति की गंभीरता का एहसास करे और जल्द से जल्द पानी बचाने के उपाय अपनाए।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें खुशी हुई कि केंद्र सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय बनाने, जल संसाधनों के एकीकृत प्रबंधन को प्रोत्साहन देने, संरक्षण को बढ़ावा देने, पुनर्भरण और पुन: उपयोग करने सहित कई उपाय किए हैं।

मिशन पानी के जल प्रतिज्ञा दिवस पर न्यूज 18 और हारपिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने कहा, " जल संरक्षण की अहमियत पर तीव्र राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की आवश्यकता है।"

उपराष्ट्रपति ने एक अध्ययन को रेखांकित किया, जिसमें कहा गया है कि पृथ्वी पर सिर्फ तीन प्रतिशत ताजा पानी उपलब्ध है और उसमें 0.5 फीसदी पेयजल है।

नायडू ने कहा कि भारत में दुनिया की 18 फीसदी आबादी रहती है लेकिन यहां पर दुनिया के नवीकरणीय जल स्रोतों का केवल चार प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, "हम अपने भविष्य और आने वाली पीढ़ियों को तब तक खतरे में डालेंगे जब तक कि हर नागरिक पानी की एक-एक बूंद को बचाने के लिए जल योद्धा नहीं बन जाता। "

नायडू ने कहा कि जन आंदोलन के जरिए जल संरक्षण के प्रयासों को तेज करने की जरुरत है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि विकल्पों के खत्म होने से पहले हमें स्थायी समाधान खोजना होगा। जल संरक्षण को बढ़ावा देने में सरकारों के प्रयासों में मदद करने के लिए घरेलू स्तर पर और समुदायों, उद्योगों तथा स्थानीय निकायों द्वारा प्रयास किए जाने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to run a nationwide fast campaign on water conservation: Venkaiah Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे