महाराष्ट्र के ठाणे में एनडीआरएफ ने स्थानीय बचाव बल को प्रशिक्षण दिया

By भाषा | Published: June 12, 2021 06:45 PM2021-06-12T18:45:20+5:302021-06-12T18:45:20+5:30

NDRF trains local rescue force in Maharashtra's Thane | महाराष्ट्र के ठाणे में एनडीआरएफ ने स्थानीय बचाव बल को प्रशिक्षण दिया

महाराष्ट्र के ठाणे में एनडीआरएफ ने स्थानीय बचाव बल को प्रशिक्षण दिया

ठाणे, 12 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी वर्षा के बीच घटनाओं के दौरान सहायता करने के लिए तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने शनिवार को स्थानीय आपदा प्रतिक्रिया बल को प्रशिक्षण दिया।

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ की 12 टीमों को कोंकण संभाग के चार जिलों में तैनात किया गया है । इनमें से चार टीमें रत्नागिरी जिले में जबकि अन्य जिलों में दो दो टीमें तैनात की गयी है ।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी के बीच किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमों को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ कमांडेंट राजेंद्र पाटिल ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (टीडीआरएफ) के 40 कर्मियों को विभिन्न बचाव तकनीकों पर प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDRF trains local rescue force in Maharashtra's Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे