एनडीए सहयोगी अपना दल (एस) ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- रेप मामले में हम कड़ा संदेश नहीं दे पा रहे हैं 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2019 01:21 PM2019-12-03T13:21:46+5:302019-12-03T13:21:46+5:30

अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘‘लेकिन कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि हमारी राज्य सरकारें और यहां तक कि केंद्र सरकार भी इस मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। हम देश की आधी आबादी को सुरक्षित रखने में सक्षम हैं, यह कड़ा संदेश हम नहीं दे पा रहे हैं।’’

NDA ally Apna Dal (S) attacked the Modi government, said - We are not able to give a strong message in the rape case. | एनडीए सहयोगी अपना दल (एस) ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- रेप मामले में हम कड़ा संदेश नहीं दे पा रहे हैं 

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मामले में कड़ा संदेश देने की जरूरत है।

Highlightsमहिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में राज्यों के साथ केंद्र भी नाकाम : अनुप्रिया पटेल।उन्होंने कहा कि देश में बार-बार दुष्कर्म और निर्मम हत्याओं की घटनाएं घटती हैं और हर बार सदन इन पर चर्चा करता है।

सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी अपना दल (एस) ने हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में राज्य सरकारें और यहां तक कि केंद्र सरकार भी पूरी तरह नाकाम रही हैं और इस मामले में सरकार को कड़ा संदेश देना होगा।

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस विषय को रखते हुए अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने हैदराबाद की घटना पर तेलंगाना सरकार के रवैये को दुखद बताया और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने फास्ट ट्रैक अदालत के गठन की घोषणा में तीन दिन लगा दिये।

उन्होंने कहा कि देश में बार-बार दुष्कर्म और निर्मम हत्याओं की घटनाएं घटती हैं और हर बार सदन इन पर चर्चा करता है व एक आवाज में खड़ा होकर मांग करता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर रोक लगे।

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री रहीं पटेल ने कहा, ‘‘लेकिन कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि हमारी राज्य सरकारें और यहां तक कि केंद्र सरकार भी इस मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। हम देश की आधी आबादी को सुरक्षित रखने में सक्षम हैं, यह कड़ा संदेश हम नहीं दे पा रहे हैं।’’ उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस मामले में कड़ा संदेश देने की जरूरत है।

Web Title: NDA ally Apna Dal (S) attacked the Modi government, said - We are not able to give a strong message in the rape case.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे