‘महिला’ वाली टिप्पणी को लेकर घिरे राहुल गांधी, महिला आयोग ने नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 10, 2019 11:47 AM2019-01-10T11:47:26+5:302019-01-10T11:47:26+5:30

राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी आलोचना की थी। उन्होंने राहुल गांधी को महिला शक्ति से माफी मांगने को कहा था।

NCW issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his statement "PM ran away & asked a 'mahila' to defend him" | ‘महिला’ वाली टिप्पणी को लेकर घिरे राहुल गांधी, महिला आयोग ने नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण

‘महिला’ वाली टिप्पणी को लेकर घिरे राहुल गांधी, महिला आयोग ने नोटिस भेजकर मांगा स्पष्टीकरण

Highlights राहुल गांधी ने कहा था कि चौड़ा सीना होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह राफेल सौदे पर संसद में चर्चा में शामिल नहीं हुए थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान के लिए बुधवार को उन पर महिलाओं का "अपमान" करने और "महिला विरोधी" होने का आरोप लगाया। 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'महिला' वाली टिप्पणी को लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस में राहुल गांधी से अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है। राहुल गांधी ने कहा था कि चौड़ा सीना होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री पिछले सप्ताह राफेल सौदे पर संसद में चर्चा में शामिल नहीं हुए थे। कांग्रेस नेता ने जयपुर में एक किसान रैली में कहा, ‘‘56 इंच सीने वाले चौकीदार भाग जाते हैं और एक महिला, सीतारमण जी से कहते हैं कि मेरा बचाव करो। मैं अपना बचाव नहीं कर पाऊंगा, मेरा बचाव करो।’’ राहुल गांधी की इस टिप्पणी की आलोचना पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी कर चुके हैं।

महिला आयोग ने नोटिस में क्या लिखा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमने राहुल गांधी के कल के दो ट्वीट देखने के बाद स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि उनका बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए हमने नोटिस भेजकर उनसे पूछा है कि आखिर वो इस स्तर तक गिरकर कहना क्या चाहते हैं।


राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय मोदी जी, हमारी संस्कृति में महिलाओं का सम्मान घर से शुरू होता है। मर्द बनिए और मेरे सवालों का जवाब दीजिए। क्या जब आपने असली राफेल डील को बाईपास किया तो एयरफोर्स और डिफेंस मिनिस्ट्री ने ऑब्जेक्ट किया था?'


अमित शाह ने की माफी की मांग

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान के लिए बुधवार को उन पर महिलाओं का "अपमान" करने और "महिला विरोधी" होने का आरोप लगाया। 

इससे पहले मोदी ने आगरा में एक रैली में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता देश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के जवाब का वीडियो ट्वीट किया और कहा, ‘‘संसद में रक्षा मंत्री के जबरदस्त भाषण ने विपक्ष को चुप कर दिया है। तथ्यों पर उनका मुकाबला नहीं कर पाने पर वे महिला विरोधी बातें कर रहे हैं।’’

Web Title: NCW issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his statement "PM ran away & asked a 'mahila' to defend him"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे