राकांपा ने ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालने के लिए भाजपा की आलोचना की

By भाषा | Published: August 20, 2021 02:53 PM2021-08-20T14:53:32+5:302021-08-20T14:53:32+5:30

NCP slams BJP for taking out 'Jan Ashirwad' Yatra | राकांपा ने ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालने के लिए भाजपा की आलोचना की

राकांपा ने ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालने के लिए भाजपा की आलोचना की

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का खतरा होने के बावजूद चुनावों को ध्यान में रखते हुए देशभर में ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकाल रहे हैं। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा नेताओं को यह अहसास होना चाहिए कि चुनावों से ज्यादा लोगों की जिंदगियां अहम हैं। राकांपा महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार का हिस्सा है। केंद्र में नए मंत्री बने नारायण राणे, भारती पवार, कपिल पाटिल और भागवत कराड ने लोगों तक पहुंचने और हाल फिलहाल में चुनावों में भाजपा की जीत के लिए उनका शुक्रिया अदा करने के वास्ते महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा शुरू की है। इसे बारे में मलिक ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और कई विशेषज्ञों ने अपील की कि कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए भीड़भाड़ से बचना चाहिए लेकिन भाजपा बिल्कुल इसके विपरीत काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा के भाजपा के कार्यक्रमों के कारण तीसरी लहर आने का खतरा है। अगर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया गया तो आयोजकों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे।’’ राकांपा नेता ने कहा, ‘‘चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन लोगों की जिंदगियां अहम हैं। भाजपा नेताओं को इस बात को समझना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP slams BJP for taking out 'Jan Ashirwad' Yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे