राकांपा विधायक पांडुरंग बरोरा ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Published: July 9, 2019 05:14 PM2019-07-09T17:14:33+5:302019-07-09T17:14:33+5:30

सूत्रों ने बताया कि बरोरा जब विधानसभा अध्यक्ष हरिभाउ बगाडे को अपना इस्तीफा देने गए, तब उनके साथ शिवसेना के नेता और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे भी थे। पूर्व में राज्य विधानसभा में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के 41 विधायक थे।

NCP legislator Pandurang Boraara resigns | राकांपा विधायक पांडुरंग बरोरा ने दिया इस्तीफा

बरोरा ने महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के तौर पर मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

Highlightsपूर्व में राज्य विधानसभा में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के 41 विधायक थे।बरोरा के इस्तीफे और मलशिरस सीट से राकांपा विधायक हनुमंत डोलास की मौत के बाद 288 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या 39 हो गयी है। 

शहापुर निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा विधायक पांडुरंग बरोरा ने महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य के तौर पर मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

सूत्रों ने बताया कि बरोरा जब विधानसभा अध्यक्ष हरिभाउ बगाडे को अपना इस्तीफा देने गए, तब उनके साथ शिवसेना के नेता और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे भी थे। पूर्व में राज्य विधानसभा में शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के 41 विधायक थे।

बरोरा के इस्तीफे और मलशिरस सीट से राकांपा विधायक हनुमंत डोलास की मौत के बाद 288 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या 39 हो गयी है। 

Web Title: NCP legislator Pandurang Boraara resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे