बिहार: मुठभेड़ में एक नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस हुए बरामद

By भाषा | Published: October 15, 2019 01:06 AM2019-10-15T01:06:40+5:302019-10-15T01:06:40+5:30

मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से फरार हुए नक्सलियों द्वारा छोड़े गये भारी मात्रा में कारतूस, एके 47 राइफल के मैगजीन, वायरलेस सेट, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की।

Naxalite arrested, arms, ammunition seized in Bihar during encounter | बिहार: मुठभेड़ में एक नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस हुए बरामद

File Photo

बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय और जमुई जिले की सीमा पर स्थित एक पहाड़ी इलाके में रविवार की शाम नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नक्सली के पास से भारी मात्रा में कारतूस सहित अन्य आग्नेयास्त्र बरामद किये।

मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से फरार हुए नक्सलियों द्वारा छोड़े गये भारी मात्रा में कारतूस, एके 47 राइफल के मैगजीन, वायरलेस सेट, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की।

उन्होंने बताया कि विशेष आसूचना के आधार पर सीआरपीएफ की 207 कोबरा, विशेष कार्य बल, एसएसबी और जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। मनु ने बताया कि इस मुठभेड़ में 3-4 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।

उन्होंने बताया कि नक्सली करीब सौ की संख्या में थे और मुठभेड़ स्थल से खून के धब्बे मिले हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि इस कार्रवाई में कई अन्य नक्सली घायल और मारे गए होंगे जिसे वे अंधेरे का लाभ उठाकर अपने साथ लेकर फरार हो गए।

मनु ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए नक्सली का नाम मनीष कुमार है जो कि सूर्यगढा के टाल वंशीपुर गांव का निवासी है। गिरफ्तार नक्सली कई मामलों में वांछित था। 

Web Title: Naxalite arrested, arms, ammunition seized in Bihar during encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे