नवादा में रिटायर्ड दारोगा की पत्नी और दो बच्चों की हत्या, एक ही कमरे में तीनों का शव, पहली पत्नी के साथ पटना में रहते हैं सब इंस्पेक्टर

By एस पी सिन्हा | Published: November 30, 2020 09:44 PM2020-11-30T21:44:58+5:302020-11-30T21:46:09+5:30

मृतकों में दारोगा शिवनारायण चौधरी की 45 वर्षीया पत्नी लाछो देवी, 13 वर्षीय बेटा राजीव कुमार और 10 वर्षीय बेटा राजकुमार शामिल हैं।

Nawada's murder of wife and two children retired daroga dead body bed same room bihar crime case | नवादा में रिटायर्ड दारोगा की पत्नी और दो बच्चों की हत्या, एक ही कमरे में तीनों का शव, पहली पत्नी के साथ पटना में रहते हैं सब इंस्पेक्टर

पुलिस के मुताबिक तीनों की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गई है.

Highlightsमृतका का पति शिवनारायण चौधरी अपनी पहली पत्नी-बच्चों के साथ रहता है. चार दिन पूर्व मृतका से मिलकर पटना गया था.

पटनाः बिहार के नवादा जिले रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव के बिनोबा नगर टोला में एक रिटायर्ड दारोगा की पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दिये जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

घटना रविवार की रात की बताई जा रही है. मृतका की पहचान मकदूमपुर थाना के आकोपुर निवासी शिवनारायण चौधरी की पत्नी लाक्षो देवी के रूप में हुई है. बड़ा बेटा 10 वर्षीय राजीव कुमार एवं छोटा बेटा 8 वर्षीय राजकुमार है. मृतका का पति शिवनारायण चौधरी अपनी पहली पत्नी-बच्चों के साथ रहता है. चार दिन पूर्व मृतका से मिलकर पटना गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पडोसियों से मिली सूचना पर रजौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तीनों की लाश बिनोबा नगर टोला में सड़क के किनारे एकांत में स्थित उसके घर के भीतर एक पलंग पर पाई गई. तीनों के गले में साड़ी का फंदा लिपटा हुआ था. पुलिस के मुताबिक तीनों की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गई है.

घटनास्थल पर पहुंचे नवादा के प्रभारी एसपी आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. फोरेंसिक लैब व डॉग स्क्वॉड की टीम मामले की जांच के लिए बुलाई गई है. मृतका लाछो देवी रिटायर्ड दारोगा की दूसरी पत्नी बताई जाती है. दारोगा अपनी पहली पत्नी के साथ पटना में रहते हैं. जबकि तीनों मां- बेटे ही रजौली में रहते थे.

घटना की रात भी दारोगा पटना स्थित अपने आवास पर बताये जाते हैं. दारोगा मूलत: जहानाबाद जिले के मकदूमपुर थाने के आको गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. पुलिस को उम्मीद है कि फोरेंसिक लैब व डॉग स्क्वॉड की टीम की जांच से मामले का खुलासा हो सकेगा.

मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी अन्य पुलिस बल मौजूद है. तीनों शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों परिवार का शव एक ही पलंग पर मिला है. गले में दाग के निशान हैं. हालाकि पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में जुट गई है. 

Web Title: Nawada's murder of wife and two children retired daroga dead body bed same room bihar crime case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे