'आर्यन खान को जानबूझ कर क्रूज पर ले जाया गया, ये अपहरण और उगाही का मामला', ड्रग्स केस पर नवाब मलिक का बड़ा दावा

By विनीत कुमार | Published: November 7, 2021 10:45 AM2021-11-07T10:45:09+5:302021-11-07T11:00:40+5:30

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर क्रूज ड्रग्स केस और आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आर्यन खान को जानबूझकर क्रूज पर ले जाया गया था।

Nawab Malik claims Aryan Khan was brought on cruise its matter of kidnapping and ransom | 'आर्यन खान को जानबूझ कर क्रूज पर ले जाया गया, ये अपहरण और उगाही का मामला', ड्रग्स केस पर नवाब मलिक का बड़ा दावा

आर्यन खान को किडनैप कर उगाही का है पूरा मामला: नवाब मलिक (फोटो- एएनआई)

Highlightsआर्यन खान ने खुद क्रूज की टिकट नहीं खरीदी थी, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला ले गए थे उन्हें: नवाब मलिकनवाब मलिक ने कहा कि आर्यन खान को 'ट्रैप' कर ले जाना अपहरण और पैसे उगही का मामला है।मलिक के अनुसार- मोहित कंबोज इसके मास्टरमाइंड है और उगाही में समीर वानखेड़े के साझीदार हैं।'

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने क्रूस ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किए जाने के मामले पर बड़ा दावा किया है। 

मलिक ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आर्यन ने क्रूज की टिकट नहीं खरीदी थी बल्कि उन्हें प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला लेकर वहां गए। नवाब मलिक ने कहा, 'ये अपहरण और पैसे उगही का मामला है। मोहित कंबोज इसके मास्टरमाइंड हैं और उगाही में समीर वानखेड़े के साझीदार हैं।'

नवाब मलिक ने आगे कहा, 'मोहित कंबोज और वानखेड़े ने 7 अक्टूबर को ओशिवारा कब्रिस्तान के बाहर मुलाकात की थी। इसके बाद वानखेड़े परेशान हुए थे और पुलिस से शिकायत की थी कि उनका पीछा किया जा रहा है। वे भाग्यशाली थे कि पास का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था और हमें उसकी फीड नहीं मिल सकी।'  

नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े का यही खेल है कि ड्रग्स का धंधा चलता रहा और माफिया को संरक्षण देते हुए उगाही की जाए। मलिक ने कहा कि वानखेड़े चाहते हैं कि फिल्म जगत के लोगों को डराया जाए और उनसे हजारों करोड़ की उगाही की जाए।

मोहित कंबोज ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप

इससे पहले शनिवार को भाजपा नेता मोहित कंबोज सामने आए थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी पर ही ड्रग्स माफिया को लेकर गंभीर आरोप लगा दिए थे।

मोहित कंबोज ने शनिवार को सुनील पाटिल नाम के शख्स को पूरे मामले का मास्‍टरमाइंड बताया था और कहा कि वह एनसीपी का सदस्‍य है। मोहित कंबोज ने कहा था कि एनसीपी के कई नेताओं से सुनील पाटिल के संबंध हैं। कंबोज ने पूरे मामले की NIA से जांच कराए जाने की मांग भी की थी। कंबोज ने कहा था कि हो सकता है कि कुछ मंत्री शाहरुख खान से वसूली करने की कोशिश कर रहे हों।

नवाब मलिक ने हालांकि रविवार को मोहित कंबोज के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सुनील पाटिल से उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई है और न ही वो एनसीपी से जुड़ा है।

Web Title: Nawab Malik claims Aryan Khan was brought on cruise its matter of kidnapping and ransom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे