हिन्द महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच नौसेना ने अंडमान में तीसरा हवाईअड्डा बनाया

By भाषा | Published: January 24, 2019 11:34 PM2019-01-24T23:34:39+5:302019-01-24T23:34:39+5:30

नौसेना के शीर्ष कमांडरों की मौजूदगी में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने नए एयरबेस आईएनएस कोहासा का उद्घाटन किया।

Navy made the third airport in Andaman amidst the growing influence of China in the Indian Ocean | हिन्द महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच नौसेना ने अंडमान में तीसरा हवाईअड्डा बनाया

फाइल फोटो

भारतीय नौसेना ने हिन्द महासागर में अपनी उपस्थिति को विस्तार देते हुए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार को तीसरा हवाईअड्डा शुरू किया है। गौरतलब है कि पड़ोसी देश चीन भी हिन्द महासागर में अपनी सैन्य उपस्थिति को बढ़ा रहा है।

नौसेना के शीर्ष कमांडरों की मौजूदगी में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने नए एयरबेस आईएनएस कोहासा का उद्घाटन किया।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी. के. शर्मा ने कहा, ‘‘कोको द्वीप समूह (म्यामां) से निकटता और भारतीय विशेष आर्थिक जोन (ईईजेड) का विस्तार इस एयरबेस को बेहद महत्वपूर्ण बनाता है।’’ 

चीन द्वारा हिन्द महासागर में लगातार युद्धक पोत और पनडुब्बियां भेजे जाने की पृष्ठभूमि में भारतीय नौसेना भी इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है।

करीब एक साल पहले नौसेना ने हिन्द महासागर में युद्धक पोतों की तैनाती के संबंध में नई योजना बनायी थी ताकि क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित किया जा सके। एडमिरल लांबा ने इस नए एरयबेस के महत्व के बारे में बातचीत की।

आईएनएस कोहासा को यह नाम सफेद समुद्री बाज के नाम पर दिया गया है जो अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का बड़ा स्‍थानीय शिकारी पक्षी है। 

Web Title: Navy made the third airport in Andaman amidst the growing influence of China in the Indian Ocean

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे