नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम मोदी पर तंज, कहा- अंतरिक्ष में मत घुमाओ, जमीन पर वापस लाओ!

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 28, 2019 10:45 AM2019-03-28T10:45:51+5:302019-03-28T10:45:51+5:30

सिद्धू ने नरेंद्र मोदी के पुराने ट्वीट की बात को ही लगभग दोहराते हुए कहा, '2019 लोकसभा चुनाव आ चुका है मगर कोई बीजेपी नेता विकास के मुद्दे पर बात नहीं कर रहा है। दुखद। बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, राफेल इत्यादि मुद्दों से मत भटकाओ।'

Navjot Singh Sidhu's sattire on PM Modi, "Don't Move around in space, bring back to the ground!" | नवजोत सिंह सिद्धू का पीएम मोदी पर तंज, कहा- अंतरिक्ष में मत घुमाओ, जमीन पर वापस लाओ!

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्हीं की भाषा में तंज कसने की कोशिश की है। बुधवार को ए-सैट के सफल परीक्षण की घोषणा के बाद सिद्धू ने पीएम मोदी का पांच साल पुराना ट्वीट निकाला। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सिद्धू ने लिखा, 'जनता को अंतरिक्ष में मत घुमाओ, जमीन पर वापिस लाओ, सही मुद्दों से मत भटकाओ!'

सिद्धू ने नरेंद्र मोदी के पुराने ट्वीट की बात को ही लगभग दोहराते हुए कहा, '2019 लोकसभा चुनाव आ चुका है मगर कोई बीजेपी नेता विकास के मुद्दे पर बात नहीं कर रहा है। दुखद। बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, राफेल इत्यादि मुद्दों से मत भटकाओ।'


गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान और कार्य अक्सर विवादों में रहते हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिलने वाली फोटो वायरल हो गई थी। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई।

इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस सफलता के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की सराहना की। साथ ही राष्ट्र के नाम संबोधन में इस वैज्ञानिक उपलब्धि की घोषणा करने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें 'विश्व रंगमंच दिवस' की बधाई दी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर इस बात का डर और हताशा साफ दिखाई दे रही है कि वह अब जाने वाले हैं।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

पीएम ने बताया कि इस मिशन के तहत सभी लक्ष्यों को हासिल किया गया और भारत में ही निर्मित सेटेलाइट का इस्तेमाल किया गया।पीएम ने कहा, 'आज हमारे पास पर्याप्त सेटेलाइट हैं जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, आपदा प्रबंधन, संचार, मौसम की जानकारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।'

पीएम ने कहा, 'ए-सैट मिसाइल भारत के अंतरिक्ष प्रोग्राम को नई शक्ति देगा। मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बताना चाहता हूं कि इसका इस्तेमाल किसी के खिलाफ नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह से भारत की अपनी रक्षा की कोशिश है। हम अंतरिक्ष में हथियारों की रेस के खिलाफ हैं।'

Web Title: Navjot Singh Sidhu's sattire on PM Modi, "Don't Move around in space, bring back to the ground!"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे