नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टेन अमरिंदर सिंह को भेजा इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2019 12:06 PM2019-07-15T12:06:43+5:302019-07-15T12:06:43+5:30

उन्होंने अपना इस्तीफा 10 जून  को ही राहुल गांधी को सौंप दिया था. उन्होंने राहुल गांधी को चिट्ठी लिख कर इसकी जानकारी दी थी. सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान से ही तनातनी चल रही थी. 

Navjot singh sidhu sent his resignation from punjab cabinet to cm amrinder singh | नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टेन अमरिंदर सिंह को भेजा इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टेन अमरिंदर सिंह को भेजा इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को भी भेज दिया है. 

उन्होंने अपना इस्तीफा 10 जून  को ही राहुल गांधी को सौंप दिया था.

उन्होंने राहुल गांधी को चिट्ठी लिख कर इसकी जानकारी दी थी. सिद्धू और कैप्टेन अमरिंदर सिंह के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान से ही तनातनी चल रही थी. 

इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख से सिद्धू के गले मिलने के कारण अमरिंदर सिंह ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.



 

मुख्यमंत्री ने गत छह जून को सिद्धू से स्थानीय प्रशासन और पर्यटन तथा संस्कृति विभागों का प्रभार छीन लिया था और उन्हें बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा था. 



 

कैबिनेट में फेरबदल के दो दिन बाद आठ जून को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गठित मंत्रणा समूहों से भी सिद्धू बाहर हो गए थे. मुख्यमंत्री और सिद्धू के बीच गतिरोध को दूर करने का जिम्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को सौंपा गया था.

Web Title: Navjot singh sidhu sent his resignation from punjab cabinet to cm amrinder singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे