सिद्धू का विवादित बयान, बीजेपी ने देश को दिए 'तीन मोदी', सीएम अमरिंदर सिंह को लेकर कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: December 3, 2018 01:31 PM2018-12-03T13:31:17+5:302018-12-03T13:31:17+5:30

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, नरेन्द्र मोदी सरकार देश के बिजनेस मैन की कठपूतली हैं। वो जैसे चाहते हैं उसको वैसे नचाते हैं। इस देश में गरीबों का कोई नहीं सोच रहा है... सब अमीरों के लिए किया जा रहा है।

Navjot Singh Sidhu says BJP gave us 3 Modis, Amarinder Singh like fatherly figure | सिद्धू का विवादित बयान, बीजेपी ने देश को दिए 'तीन मोदी', सीएम अमरिंदर सिंह को लेकर कही ये बात

सिद्धू का विवादित बयान, बीजेपी ने देश को दिए 'तीन मोदी', सीएम अमरिंदर सिंह को लेकर कही ये बात

Highlights पिछले दिनों करतारपुर गलियारा परियोजना में शामिल होने के लिए नवजोत सिद्धू आलोचना की गई थी। प्रधानमंत्री इमरान खान और कई अन्य पाकिस्तानी नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू की इस बात के लिए तारीफ भी की है।

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर विवादों में घिरे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने झालावाड़ राजस्थान में कहा कि बीजेपी ने देश को तीन मोदी दिए हैं, एक नीरव मोदी, दूसरा ललित मोदी और तीसरा जो अंबानी की गोद में बैठे नरेन्द्र मोदी हैं। 

सिद्धू ने कहा, नरेन्द्र मोदी सरकार देश के बिजनेस मैन की कठपूतली हैं। वो जैसे चाहते हैं उसको वैसे नचाते हैं। इस देश में गरीबों का कोई नहीं सोच रहा है... सब अमीरों के लिए किया जा रहा है। 


सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में कहा, "आप गंदगी को सार्वजनिक रूप से नहीं धोते हैं, वह (पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह) पितातुल्य हैं मेरे। मैं उन्हें प्यार करता हूं, उनका सम्मान करता हूं, मैं इस मामले को खुद निपटा लूंगा।"



नवजोत सिंह सिद्धू ने हैदराबाद में कुछ दिनों पहले कहा था, '' बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं।''  सिद्धू ने कहा, ''हम राहुल गांधी के सिपाही हैं...मेरा नारा है कि बुरे दिन जाने वाले हैं, हुल गांधी आने वाले हैं। लालकिला पर झंडा फहराने वाले हैं...कोई रोक सके तो रोक।"

नवजोत सिंह सिद्धू की करतारपुर को लेकर आलोचना

बता दें कि पिछले दिनों करतारपुर गलियारा परियोजना में शामिल होने के लिए सिद्धू आलोचना की गई थी। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और कई अन्य पाकिस्तानी नेताओं ने  नवजोत सिंह सिद्धू की करतारपुर गलियारा परियोजना को साकार करने में “लगातार” किए गए उनके प्रयासों के लिए बुधवार को जमकर प्रशंसा की। 

परियोजना के लिए सिद्धू के “योगदान’’ का करतापुर गलियारे पर बनी एक लघु फिल्म में खास तौर पर उल्लेख भी किया गया है। यह फिल्म यहां परियोजना की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम के बाद दिखाई गई। 

Web Title: Navjot Singh Sidhu says BJP gave us 3 Modis, Amarinder Singh like fatherly figure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे