कांग्रेस आलाकमान के कड़े तेवरों के बाद ढीले पड़े सिद्धू! फैसले के लिए मिला 48 घंटे का समय

By शीलेष शर्मा | Published: September 30, 2021 07:10 PM2021-09-30T19:10:06+5:302021-09-30T19:12:14+5:30

नवजोत सिंह सिद्धू ने गरुवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल और प्रियंका से बात करने के बाद चन्नी ने सिद्धू को बुलाया था।

Navjot Singh Sidhu meets Punjab CM Charanjit Singh Channi get ime 48 hours for decision | कांग्रेस आलाकमान के कड़े तेवरों के बाद ढीले पड़े सिद्धू! फैसले के लिए मिला 48 घंटे का समय

ढीले पड़े सिद्धू के तेवर! (फाइल फोटो)

Highlightsसूत्रों के अनुसार नवजोत सिद्धू अपना इस्तीफ़ा वापस लेने को तैयार हो गए हैं।हालांकि सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं।सिद्धू को फ़ैसला करने के लिए 48 घंटों का समय दिया गया है, नहीं तो नियुक्त होगा नया अध्यक्ष।

नई दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान के कड़े तेवरों के बाद पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिद्धू अपना इस्तीफ़ा वापस लेने को तैयार हो गए हैं लेकिन इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने इसे मानने का भरोसा सिद्धू को दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल और प्रियंका से बात करने के बाद चन्नी ने सिद्धू को बुलाया था। 

सिद्धू को फैसला लेने के लिए 48 घंटे का समय

पार्टी के एक वरिष्ठ महासचिव ने लोकमत को बताया कि राहुल से मिले निर्देशों के अनुसार चन्नी ने सिद्धू को मुलाक़ात के दौरान साफ किया कि वह अपना इस्तीफा वापस लें नहीं तो आलाकमान नए अध्यक्ष की नियुक्ति करने की तैयारी कर चुका है। 

सिद्धू को फ़ैसला करने के लिए 48 घंटों का समय दिया गया है। साथ ही अधिकारियों जिनमें पुलिस महानिदेशक, महाधिवक्ता की नियुक्ति और मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए दागी मंत्रियों को लेकर सिद्धू ने जो आपत्ति उठाई है उसकी समीक्षा कांग्रेस आलाकमान से परामर्श कर की जाएगी ताकि अधिकारियों और कुछ मंत्रियों को बदलने पर कोई निर्णय लिया जा सके।
  
पार्टी के प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने लोकमत से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब में मतभेद जल्दी निपट जाएंगे लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि मुख्यमंत्री की साख को किसी की मांगों के सामने गिराया जाए। 

मुख्यमंत्री चन्नी को अधिकार दिया गया है कि वह सिद्धू से चर्चा कर निर्णय करें कि विवाद को कैसे हल किया जाए क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ कर नई पार्टी बनाने में जुटे हैं।

Web Title: Navjot Singh Sidhu meets Punjab CM Charanjit Singh Channi get ime 48 hours for decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे