National Herald Case: सोनिया गांधी ने ईडी के समक्ष पेश होने के लिए मांगी और मोहलत, खराब सेहत का दिया हवाला

By रुस्तम राणा | Published: June 22, 2022 07:47 PM2022-06-22T19:47:37+5:302022-06-22T20:31:14+5:30

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने बुधवार को ट्वीट किया कि सोनिया गांधी ने आज ईडी को पत्र लिखकर अपनी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है, जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं।

National Herald Case Sonia seeks more time to appear before ED | National Herald Case: सोनिया गांधी ने ईडी के समक्ष पेश होने के लिए मांगी और मोहलत, खराब सेहत का दिया हवाला

National Herald Case: सोनिया गांधी ने ईडी के समक्ष पेश होने के लिए मांगी और मोहलत, खराब सेहत का दिया हवाला

Highlightsट्विटर पर कांग्रेस सचिव जयराम रमेश ने इस संबंध मे दी जानकारीसोनिया गांधी ने पत्र लिखकर ईडी से मांगी है कुछ और दिनों की महोलतराहुल गांधी से ईडी 13 से 21 जून के बीच पांच बार कर चुकी है पूछताछ

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पेश होने के लिए और समय मांगा है। ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष को 23 जून को मामले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था। 

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने बुधवार को ट्वीट किया कि सोनिया गांधी ने आज ईडी को पत्र लिखकर अपनी उपस्थिति को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है, जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं। कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें (सोनिया गांधी) कोविड और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर पर आराम करने की सख्त सलाह दी गई थी। 

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लिखा, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को कोरोना और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों द्वारा घर पर आराम करने की सख्त सलाह के दृष्टिगत। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, श्रीमती सोनिया गांधी ने आज ED को पत्र लिखकर उनके पूरी तरह से ठीक होने तक अगले कुछ हफ्तों के लिए उनकी उपस्थिति को स्थगित करने का अनुरोध किया है।

बता दें कि इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने शुरुआत में सोनिया को नोटिस जारी कर 8 जून को पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था। लेकिन उनकी तबियत ठीन न होने के चलते बाद में एजेंसी ने उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए नया समन जारी किया था।

सोनिया को अपने निचले श्वसन पथ में संक्रमण और कोविड के बाद की जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। ईडी इसी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से 13 जून से 21 जून के बीच पांच बार पूछताछ कर चुकी है।

Web Title: National Herald Case Sonia seeks more time to appear before ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे