नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी ने की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज होगा बयान

By विशाल कुमार | Published: April 11, 2022 12:56 PM2022-04-11T12:56:30+5:302022-04-11T12:59:08+5:30

कांग्रेस और गांधी परिवार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच सालों से चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि खड़गे का बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा क्योंकि एजेंसी जांच में कुछ मुद्दों को समझना चाहती है।

national-herald-case-congresss-mallikarjun-kharge-ed money laundering | नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी ने की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज होगा बयान

नेशनल हेराल्ड केस: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी ने की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज होगा बयान

Highlightsनेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस और गांधी परिवार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच सालों से चल रही है।अधिकारियों ने कहा कि खड़गे का बयान पीएमएलए के तहत दर्ज किया जाएगा।पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा शुरू किया गया नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का मुखपत्र था।

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की।  राज्यसभा में विपक्ष के 79 वर्षीय नेता को जांच के संबंध में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था।

कांग्रेस और गांधी परिवार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच सालों से चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि खड़गे का बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा क्योंकि एजेंसी जांच में कुछ मुद्दों को समझना चाहती है।

यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआई) द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड या एजेएल के अधिग्रहण में कांग्रेस द्वारा धोखाधड़ी, साजिश और आपराधिक विश्वासघात किए जाने का आरोप लगाया गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा शुरू किया गया नेशनल हेराल्ड, एजेएल द्वारा प्रकाशित किया गया था। अखबार कांग्रेस का मुखपत्र था।

हालांकि, वित्तीय चुनौतियों के कारण 2010 में, एजेएल को यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) नामक एक नई कंपनी ने अधिग्रहित कर लिया जिसमें सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा के निदेशक थे। दोनों को ही गांधी परिवार का वफादार माना जाता है।

Web Title: national-herald-case-congresss-mallikarjun-kharge-ed money laundering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे