National Herald Case: सत्ता में बैठे लोगों को इतना गुरूर, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा, सीएम गहलोत और बघेल ने केंद्र सरकार पर किया हमला

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 13, 2022 07:19 PM2022-06-13T19:19:10+5:302022-06-13T19:20:32+5:30

National Herald Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में ED के समक्ष पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंचे। एजेंसी ने कई सवाल किए। 

National Herald Case congress rahul gandhi CM Ashok Gehlot Bhupesh Baghel attack bjp narendra modi ED, IT, CBDT | National Herald Case: सत्ता में बैठे लोगों को इतना गुरूर, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा, सीएम गहलोत और बघेल ने केंद्र सरकार पर किया हमला

कांग्रेस के अनुसार गहलोत, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता हरीश रावत, जयराम रमेश और कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।

Highlightsराहुल गांधी के समर्थन में मार्च निकाला, कई लोगों को हिरासत में ले लिया।इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी थी।प्रियंका गांधी ने तुगलक रोड थाने पहुंचकर नेताओं से मिलीं।

National Herald Case: कांग्रेस ने कथित धनशोधन के मामले में राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी को लेकर सोमवार को भाजपा और कांग्रेस में तीखा हमला हुआ। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके देश में आतंक फैला दिया है।

नेशनल हेराल्ड मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना 1937 में हुई थी और तब से ही कांग्रेस पार्टी इसे इमदाद करती आई है। मीडिया के लोगों को पता है कि प्रिंट मीडिया जहां जहां छप रहा है उसकी क्या स्थिति है, वो ज्यादातर घाटे में चलता है। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को इतना गुरूर है कि उन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है वो सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं और उसमें वो सफल भी हो रहे हैं, लेकिन उसकी भी एक सीमा होती है।

देश में दंगे हो रहे हैं, आग लग रही है, तनाव और झगड़े हो रहे हैं सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। विपक्ष लगातार ये कह रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी को पूरे देश से अपील करनी चाहिए कि लोग आपसी भाईचारा बनाए रखें, पर ये कहने में भी मोदी जी को और अमित शाह जी को  संकोच है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड के मामले में ED ने तलब किया है, इसके ख़िलाफ़ हमारे हजारों कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं।

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूजे के लिए बने हैं। जिस तरह से भ्रष्टाचार के कुएं से कांग्रेसी कंकालों का कोताहल दिखाई दे रहा है इससे एक बात साफ है कि कितनी बुरी तरह से कांग्रेस पार्टी फैमिली फोटो फ्रेम में फिक्स हो चुकी है।

ये हंगामा इस बात को साफ करता है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। क़ानून को अपना काम करने दीजिए। हंगामे से क़ानून पर असर नहीं पड़ेगा। मैंने भ्रष्टचार के खिलाफ क्रांति देखी है, भ्रष्टचार के पक्ष में क्रांति पहली बार देखने को मिल रही है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी देश के एक सांसद हैं। ED के बुलाने पर उनको जाना चाहिए और अपना पक्ष ED के सामने रखना चाहिए। भारत का संविधान इतना मजबूत है कि अगर आप निर्दोष हैं तो आपको सजा नहीं मिलेगी।

Web Title: National Herald Case congress rahul gandhi CM Ashok Gehlot Bhupesh Baghel attack bjp narendra modi ED, IT, CBDT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे