National Digital Library: 5 करोड़ किताबें और स्टडी मटेरियल समाए ज्ञान का पिटारा

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 30, 2021 05:16 PM2021-07-30T17:16:59+5:302021-07-30T17:28:52+5:30

रिसर्च स्कॉलर्स के लिए भी इस लाइब्रेरी में पर्याप्त सामग्री मौजूद हैं. मौजूदा समय में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में करीब 4 करोड़ 60 लाख किताबों के साथ अन्य स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं.

National Digital Library brings 5 crore ebooks available for all | National Digital Library: 5 करोड़ किताबें और स्टडी मटेरियल समाए ज्ञान का पिटारा

National Digital Library: 5 करोड़ किताबें, स्टडी मटेरियल समाए ज्ञान का पिटारा

HighlightsIIT Kharagpur ने तैयार की नेशनल डिजिटल लाइब्रेरीनेशनल डिजिटल लाइब्रेरी 4.6 करोड़ किताबें के अलावा स्टडी मटेरियल उपलब्ध

कोरोना वायरस महामारी के दौर में स्टूडेंट्स की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है. ऐसे में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को नोट्स उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तो कर ही रहे हैं लेकिन इसके अलावा भी अगर कुछ पढ़ना हो तो नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National Digital Library) पर जाया जा सकता हैं. 

यहां स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा से जुड़ी सारी अध्ययन सामग्री और किताबें उपलब्ध है. इतना ही नहीं यदि JEE, NEET, सिविल सर्विसेस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी अध्ययन सामग्री और नोट्स भी इस प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध हैं.

IIT Kharagpur ने तैयार की नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी

घर बैठे छात्रों को आनलाइन अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को संवारने का जिम्मा दिया था. जिसके बाद आईआईटी खड़गपुर ने अब तक करीब 5 करोड़ किताबें, स्टडी मटेरियल और नॉलेज गेम्स इस डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध कराए हैं. 

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी 4.6 करोड़ किताबें उपलब्ध

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़े आईआईटी खड़गपुर के प्रो. पार्थ पी. चक्रवर्ती के मुताबिक नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी देश की एक बड़ी बौद्धिक संपदा बन चुकी है, इसमें ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े स्टडी मटेरियल्स सभी भारतीय भाषाओं के साथ दुनिया की अन्य भाषाओं में भी आसानी से उपलब्ध है. रिसर्च स्कॉलर्स के लिए भी इस लाइब्रेरी में पर्याप्त सामग्री मौजूद हैं. मौजूदा समय में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में करीब 4 करोड़ 60 लाख किताबें उपलब्ध हैं.

कोरोना से जुड़े दुनिया भर की रिसर्च भी उपलब्ध

कोरोना पर शोध कर रहे लोगों की मदद के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पर दुनिया भर में कोरोना को लेकर अब तक किए गए सभी शोध की जानकारी उपलब्ध कराई गई है. कोरोना को लेकर अलग-अलग देशों में प्रकाशित शोध पत्र भी साझा किए गए हैं.

Web Title: National Digital Library brings 5 crore ebooks available for all

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे