अजमेर में महिला ने दो पुत्री और एक पुत्र को लेकर कुएं में कूदी, सभी की मौत, जानिए कारण

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 24, 2020 08:51 PM2020-12-24T20:51:42+5:302020-12-24T20:53:12+5:30

राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार महिला ने ऐसा कदम उठाया। महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी।

Nasirabad Ajmer woman jumped into a well with two daughters and a son all died Rajasthan | अजमेर में महिला ने दो पुत्री और एक पुत्र को लेकर कुएं में कूदी, सभी की मौत, जानिए कारण

सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Highlightsचारों के शव बृहस्पतिवार की सुबह घर के पास एक कुएं में मिले।नसीराबाद के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गये हैं।विमला का पति खेती बाड़ी का काम करता है और उनकी शादी को 15 साल हो चुके थे।

जयपुरः राजस्थान में अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार महिला मानसिक रूप से बीमार थी। हालांकि जांच जारी है।

महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रामसर निवासी एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ बुधवार को घर के लिए निकली थी। उन्होंने बताया कि चारों के शव बृहस्पतिवार की सुबह घर के पास एक कुएं में मिले।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विमला माली (30), उसकी पुत्रियों कोमल (07), राधिका (04), और ढ़ाई वर्षीय पुत्र छीतर के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि नसीराबाद के चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गये हैं।

उन्होंने बताया कि विमला का पति खेती बाड़ी का काम करता है और उनकी शादी को 15 साल हो चुके थे। मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार उसके पति और ससुराल पक्ष से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

महिला तीन साल की बेटी को लेकर चलती ट्रेन के आगे कूदी

संत कबीर नगर जिले के मगहर कस्बे के पास बृहस्पतिवार को एक महिला अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ चलती ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूद गई। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मगहर कस्बे के पास रेलवे लाइन पर मिले एक महिला और एक बच्ची के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले दयाराम यादव की पत्नी रिंकू (28) और उसकी तीन साल की बेटी के रूप में हुई। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रिंकू का दो दिन पहले अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। 

नोएडा में युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की

नोएडा थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पेड़ से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले यतेंद्र ने बुधवार को पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।’’ उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि यतेंद्र की 12 दिसंबर को ही शादी हुई थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

Web Title: Nasirabad Ajmer woman jumped into a well with two daughters and a son all died Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे