मोदी जी की छाती 56 ईंच की है, थप्पड़ मारूंगी तो मेरा हाथ टूट जाएगा: ममता बनर्जी

By स्वाति सिंह | Published: May 12, 2019 08:28 AM2019-05-12T08:28:44+5:302019-05-12T08:28:44+5:30

ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटें कम होंगी और सात अन्य राज्यों में उसे एक भी सीट नहीं मिल पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है।

narendra modi's chest is 56 inches, slaps my hand if it breaks: Mamta Banerjee | मोदी जी की छाती 56 ईंच की है, थप्पड़ मारूंगी तो मेरा हाथ टूट जाएगा: ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जिसमें बीजेपी से मुकाबला करने का 'माद्दा' है। 

Highlightsममता बनर्जी ने कहा कि मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा हैउन्होंने कहा, 'हम बीजेपी को नहीं चाहते। वोटों के जरिए पार्टी को दरवाजा दिखाएं।ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी, कांग्रेस और माकपा एक जैसे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शनिवार को बशीरहाट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा 'मैं पीएम मोदी को कैसे थप्पड़ मार सकती हूं, उनका सीना 56 ईंच का है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं उन्हें थप्पड़ मरूंगी। मैं उन्हें लोकतंत्र का तमाचा जड़ूंगी। मैं आपको थप्पड़ क्यों मारूंगी? मैंने थप्पड़ मारा तो मेरा हाथ टूट जाएगा।'

यूपी में बीजेपी की सीटें घटेंगी, सात राज्यों में नहीं मिलेगी एक भी सीट

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटें कम होंगी और सात अन्य राज्यों में उसे एक भी सीट नहीं मिल पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है।

 तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनावों के पिछले पांच चरणों में खराब प्रदर्शन करने के बाद बीजेपी वोटों के लिए बंगाल की तरफ देख रही है। अपनी पार्टी की उम्मीदवार नुसरत जहां के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने यहां कहा, 'बीजेपी को संख्याबल कहां से मिलेगा? उत्तर प्रदेश में उसकी सीटें 73 से घटकर 13 या 17 पर आ जाएंगी। आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब और ओड़िशा जैसे दूसरे राज्यों में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। मध्य प्रदेश में भी उसकी सीटें घटेंगी।'

 उन्होंने कहा कि मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है, क्योंकि उनका चुनाव हारना तय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बीजेपी को वोट नहीं दें। ममता ने कहा, 'बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सभी 42 सीटों पर जीत मिलनी चाहिए, इससे केंद्र में नयी सरकार के गठन में पार्टी का थोड़ा नियंत्रण रह सकेगा।'

बीजेपी, कांग्रेस और माकपा एक जैसे

उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी को नहीं चाहते। वोटों के जरिए पार्टी को दरवाजा दिखाएं। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी, कांग्रेस और माकपा एक जैसे हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग सुबह में भाजपा, दोपहर में कांग्रेस और रात में माकपा का समर्थन करते हैं। इसलिए तीनों में किसी को वोट देना फिजूल है। तृणमूल कांग्रेस को वोट दीजिए।'

 मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए ममता ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने काफी कुछ कहा और प्रधानमंत्री बन गए। लेकिन पिछले पांच साल में उन्होंने कौन सा काम किया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जिसमें बीजेपी से मुकाबला करने का 'माद्दा' है। 

उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने पूरे देश को डराकर रखा है। आरबीआई, सीबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है।'उन्होंने कहा, 'भोजन, आश्रय और कपड़े देने की बजाय बीजेपी ने योजना आयोग को भंग कर नीति आयोग बना डाला और दिखाया कि दंगे कैसे कराए जाते हैं। इसने गोरक्षा और भीड़ हत्या शुरू कराई।' ममता ने यह भी कहा, 'नाथूराम गोडसे (जिसने महात्मा गांधी की हत्या की) अब बीजेपी का नेता है। वे (भाजपा) अब नेताजी को भूल चुके हैं, जिन्होंने 'जय हिंद' का नारा दिया।

Web Title: narendra modi's chest is 56 inches, slaps my hand if it breaks: Mamta Banerjee



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.