कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, एक साल तक सांसदों को 30 प्रतिशत कम दी जाएगी सैलरी

By अनुराग आनंद | Published: April 6, 2020 03:46 PM2020-04-06T15:46:44+5:302020-04-06T16:11:40+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सांसदों की वेतन में कटौती करने का फैसला लिया है।

narendra Modi cabinet takes a big decision to 30 percent less salary will be given to MPs for one year | कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, एक साल तक सांसदों को 30 प्रतिशत कम दी जाएगी सैलरी

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsसांसदों की सैलरी में कटौती करने का फैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने लिया है। अब एक साल तक सभी सांसदों को 30 प्रतिशत कम सैलरी दी जाएगी।

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब, एक साल तक सांसदों को 30 प्रतिशत कम सैलरी दी जाएगी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज दो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

इन दो फैसलों में से एक महत्वपूर्ण फैसला यह भी था कि सांसदों की 30 फीसदी सैलरी कटेगी। दूसरे फैसले में दो साल के लिए MPLAD फंड को खत्म कर दिया गया है। इस फंड का इस्तेमाल कोरोना वायरस से लड़ने में किया जाएगा।

इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सांसदों के वेतन में यह कटौती एक साल के लिए होगी। इसके अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी स्वेच्छा से इस दौरान 30 फीसदी कम वेतन लेंगे।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार की कैबिनेट ने भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए प्रतिकूल स्थितियों से निपटने के लिए व जरूरी प्रबंधन के लिए 2020-21 और 2021-22 के दौरान MPLAD फंड के अस्थायी निलंबन को मंजूरी दी गई है।  इसके तहत 2 साल के लिए सांसदों को इस फंड के माध्यम से जितना लाभ दिया जाता था, सरकार अब उन 7900 करोड़ रुपए का इस्तेमाल इस महामारी से लड़ने के लिए करेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा के हर सांसद को अपने क्षेत्र के विकास के लिए हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसी फंड को वास्तव में MPLAD फंड कहा जाता है। 

अब जब मोदी सरकार ने इस फंड को दो साल के समाप्त करने का फैसला किया है तो इससे 2 साल में करीब 7900 करोड़ रुपये बचेगा, जिसे मोदी सरकार Consolidated Fund के माध्यम से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खर्च करेगी। 

Web Title: narendra Modi cabinet takes a big decision to 30 percent less salary will be given to MPs for one year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे