समय के साथ और भी पक्की हो गई मोदी-शाह की दोस्ती, ये है कोई जादू या कुछ और? जानें एस्ट्रोलॉजी की नजर से

By गुलनीत कौर | Published: June 1, 2019 01:03 PM2019-06-01T13:03:42+5:302019-06-01T13:03:42+5:30

नरेन्द्र मोदी का सन साइन कन्या है, जिस वजह से बुध इनका स्वामी ग्रह हुआ। बुध की कृपा से इस राशि के लोगों की वाणी तेज तर्रार और बेहद प्रभावी होती है। उधर दूसरी ओर अमित शाह का सन साइन तुला है, इनका स्वामी ग्रह शुक्र है। इसकी कृपा से ये लोग आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं।

Narendra Modi Amit Shah duo makes historic victory in lok sabha elections, know their relationship, friendship as per zodiac signs | समय के साथ और भी पक्की हो गई मोदी-शाह की दोस्ती, ये है कोई जादू या कुछ और? जानें एस्ट्रोलॉजी की नजर से

समय के साथ और भी पक्की हो गई मोदी-शाह की दोस्ती, ये है कोई जादू या कुछ और? जानें एस्ट्रोलॉजी की नजर से

लोकसभा चुनावों के नतीजे, पीएम मोदी के दोबारा से प्रधानमंत्री बनने, शपथ लेने और उसके बाद उनके 'कैबिनेट 2.0' का गठन होने के बाद राजनीतिक गलियारों में 'मोदी-मोदी' और 'मोदी-शाह' के नारे गूंज रहे हैं। यूं तो बीते कई सालों से भारतीय राजनीति में मोदी-शाह की पक्की दोस्ती की चर्चा चली आ रही है, मगर इस लोकसभा चुनावों के बाद यह बात साफ हो गई है कि भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे खास हैं।

शायद यही कारण है कि पीएम मोदी ने उन्हें गृह मंत्री बनाकर पूरा देश संभालने की जिम्मेदारी दे दी है। पहले गृह मंत्री का कार्यभार राजनाथ सिंह के पास था। किन्तु अब इस विभाग को अमित शाह को सौंप दिया गया है। पीएम मोदी और शाह की ये दोस्ती विरोधी राजनीतिक पार्टियों की बाजार में काफी खटक रही है। क्योंकि इस तरह की दोस्ती और एक दूसरे के प्रति अटूट विश्वास किसी भी अन्य पार्टी में देखने को नहीं मिलता है।

नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की दोस्ती

मोदी- शाह की दोस्ती बहुत पुरानी है। दोनों ने एक साथ राजनीति में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। लेकिन बावजूद इसके ये आज भी साथ हैं और सफल राजनीति को कायम रख हुए हैं। इसके पीछे का रहस्य इन दोनों के अलावा शायद ही कोई जानता होगा। लेकिन अगर आप सच जानना चाहते हैं तो इसमें ज्योतिष शास्त्र मददगार साबित हो सकता है। तो चलिए 'सन साइन' यानी एस्ट्रोलॉजी में Zodiac Sign की मदद से मोदी-शाह की दोस्ती के रहस्यों को जानते हैं:

पीएम नरेन्द्र मोदी का Zodiac Sign, अमित शाह का Zodiac Sign

पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को आता है, तो इस हिसाब से कन्या यानी Virgo उनका राशि चिह्न (सन साइन) है। अमित शाह का जन्मदिन 22 अक्टूबर को आता होता तो उनका सन साइन तुला यानी Libra हुआ। अब कन्या और तुला राशि के बीच दोस्ती के क्या मायने हैं, दोनों की दोस्ती कितनी पक्की होती है, ये दोनों दोस्ती में एक दूसरे के प्रति कितने वफादार होते हैं और दोनों में से कौन है जो दूसरे पर हावी होता है, आइए जानते हैं।

एस्ट्रोलॉजी नरेन्द्र मोदी, अमित शाह

नरेन्द्र मोदी का सन साइन कन्या है, जिस वजह से बुध इनका स्वामी ग्रह हुआ। बुध की कृपा से इस राशि के लोगों की वाणी तेज तर्रार और बेहद प्रभावी होती है। उधर दूसरी ओर अमित शाह का सन साइन तुला है, इनका स्वामी ग्रह शुक्र है। इसकी कृपा से ये लोग आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं। जीवन में सतुलन पसंद करते हैं। वर्गो एक अर्थ साइन है और तुला एयर साइन है, इस हिसाब से दोनों राशि चिह्नों की दोस्ती सही मानी जाती है। 

Zodiac साइन के अनुसार मोदी-शाह की दोस्ती के 7 स्ट्रांग प्वाइंट

1) ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कन्या और तुला, ये दो ऐसे राशि चिह्न है जिनकी यदि दोस्तों हो जाए तो अच्छी चलती है और लंबी भी चलती है
2) इनकी दोस्ती में ठहराव होता है। ये दोनों ही हर रिश्ते में ठहराव को पसंद करने वाले होते हैं
3) इसके बाद पसंद की बात करें तो जिंदगी को लेकर दोनों का एक जैसा निश्चय हो सकता है। ऐसे लोग पार्टनरशिप में अच्छा काम कर सकते हैं। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह दोनों ही राजनीतिज्ञ हैं और के ही पार्टी में होने से पार्टनर की तरह काम करते हैं
4) दोस्ती में ये दो राशि चिह्न एक दूसरे की तारीफ़ करते हुए दिखते हैं। एक दूसरे के प्रयासों की सराहना करते हैं
5) मिलकर काम करना इन्हें पसंद है। अमूमन परिस्थितियों में तुला राशि का व्यक्ति कन्या राशि के व्यक्ति को कार्य को सफल बनाने में मदद करता है
6) कन्या राशि के व्यक्ति को तुला राशि की समझदारी और तुला राशि के व्यक्ति को कन्या राशि के व्यक्ति का काम करने का सलीका बेहद पसंद आता है
7) दोनों की सोच भले ही अलग होती है लेकिन अपनी अलग सोच को मिलकर ये लोग एक बनाते हैं और काटी को सफल बनाने का प्रयत्न करते दिखते हैं

यह भी पढ़ें: जून साप्ताहिक राशिफल: 3 से 9 जून बन रहा शनि, राहू, केतु का अशुभ योग, सभी राशियों पर प्रभावी, जानिए अपनी राशि का हाल

Zodiac साइन के अनुसार मोदी-शाह की दोस्ती के 7 निगेटिव प्वाइंट

1) कन्या राशि के लोग मेहनती होते हैं, लेकिन तुला राशि के लोग आराम पसंद होते हैं
2) जब काम की बात आती है कन्या राशि के लोग उसमें डूब जाना पसंद करते हैं लेकिन दूसरी ओर तुला राशि के लोग केवल दिमाग चलाने का ही काम करते हैं
3) अगर ये दोनों मिलकर काम करें तो कई बार दोनों की पसंद और स्वभाव के अंतर के कारण परेशानियां आ जाती हैं
4) कन्या राशि के व्यक्ति का तुनकमिजाजी व्यवहार और तुला राशि के व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति को कंट्रोल करते हुए चलने का रवैया इन दोनों की दोस्ती में दरार लाता है
5) अगर कुल मिलाकर कन्या और तुला राशि की दोस्ती की बात करें तो ऐसी दोस्ती में आपको अमूमन तुला राशि का व्यक्ति ही कन्या राशि के व्यक्ति पर हावी होता हुआ दिखेगा
6) यही कारण है कि कई बार कन्या राशि के व्यक्ति के चिड़चिड़ापन आ जाता है जो तुला राशि के व्यक्ति को रास नहीं आता है
7) अगर कोई नया काम करना हो तो शुरुआत तुला राशि का व्यक्ति करता है और कन्या राशि का व्यक्ति ज्यादा शिकायत ना करते हुए उस काम का हिस्सा बनता है

Web Title: Narendra Modi Amit Shah duo makes historic victory in lok sabha elections, know their relationship, friendship as per zodiac signs