महंत नरेंद्र गिरि ने मौत से पहले अपना वीडियो किया था रिकॉर्ड! शिष्य का दावा, आनंद गिरि पर भी FIR दर्ज

By विनीत कुमार | Published: September 21, 2021 10:43 AM2021-09-21T10:43:07+5:302021-09-21T10:56:15+5:30

महंत नरेंद्र गिरी के मौत मामले में उनके शिष्य रहे आनंद गिरी के खिलाफ धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। उन्हें हरिद्वार में हिरासत में लिया गया है।

Narendra Giri death news update he recorded video before death says disciple | महंत नरेंद्र गिरि ने मौत से पहले अपना वीडियो किया था रिकॉर्ड! शिष्य का दावा, आनंद गिरि पर भी FIR दर्ज

20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि का हुआ निधन (फाइल फोटो)

Highlightsनरेंद्र गिरि के शिष्य निर्भय द्विवेदी का दावा- महंत नरेंद्र गिरि ने मौत से पहले रिकॉर्ड किया था अपना वीडियोनिर्भय द्विवेदी के अनुसार ये वीडियो पुलिस के पास है और इसकी जांच हो रही है।नरेंद्र गिरि के सबसे करीबी शिष्य रहे आनंद गिरी के खिलाफ धारा-306 के तहत एफआईआर हुई दर्ज।

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था। नरेंद्र गिरि के शिष्य निर्भय द्विवेदी ने ये दावा किया है और कहा है कि ये वीडियो पुलिस के पास है और इसकी जांच हो रही है।

इंडिया टु़डे की रिपोर्ट के अनुसार निर्भय द्विवेदी ने बताया है कि वीडियो में वही बाते हैं जो सुसाइड नोट लिखी गई हैं। इस सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने कथित रूप से उन्हें परेशान करने वाले लोगों के नामों का उल्लेख किया था।

आईजी केपी सिंह के अनुसार सुसाइड लेटर में लिखा है, 'मैंने मर्यादा के साथ जीवन जिया, अपमान के साथ नहीं जी पाऊंगा, इसलिए खुद की जान ले रहा हूं।' नरेंद्र गिरि ने अपने करीब सात-आठ पन्नों के पत्र में यह भी लिखा कि वह कई कारणों से परेशान थे और इसलिए अपना जीवन समाप्त करने का फैसला कर रहे हैं।

आनंद गिरि पर एफआईआर दर्ज

प्रयागराज पुलिस ने बताया कि कभी नरेंद्र गिरि के सबसे करीबी शिष्य रहे आनंद गिरी का नाम भी सुसाइड नोट में शामिल है।

वहीं, यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि आनंद गिरी को उत्तराखंड पुलिस की मदद से हरिद्वार से हिरासत में लिया गया है। कुमार ने कहा कि आनंद गिरी को यूपी पुलिस की 10 जवानों की एक टीम प्रयागराज लेकर आ रही है।

साथ ही नरेंद्र गिरी के मौत मामले में आनंद गिरी के खिलाफ धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत FIR भी दर्ज कर ली गई है।

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में सोमवार की शाम मृत मिले थे। उनका शव पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था।

महंत के शिष्यों के मुताबिक, घटना के समय दरवाजा भीतर से बंद था और उन्होंने दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से उतारकर जमीन पर लिटाया। सिंह ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो महंत की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज) केपी सिंह ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो महंत की मृत्यु हो चुकी थी।

Web Title: Narendra Giri death news update he recorded video before death says disciple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे