'3 अरब डॉलर की डिफेंस डील करूंगा लेकिन मोदी टफ निगोशिएटर हैं', मोटेरा में ट्रंप ने किया ऐलान लेकिन जानें पीएम के लिए क्यों कहा ऐसा?

By पल्लवी कुमारी | Published: February 24, 2020 04:10 PM2020-02-24T16:10:21+5:302020-02-24T16:10:21+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत का पहला दौरा है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी (अमेरिका फर्स्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप भी होंगी।

Namaste Trump US President announces $3 billion defence deal with India says PM Modi tough negotiator | '3 अरब डॉलर की डिफेंस डील करूंगा लेकिन मोदी टफ निगोशिएटर हैं', मोटेरा में ट्रंप ने किया ऐलान लेकिन जानें पीएम के लिए क्यों कहा ऐसा?

'3 अरब डॉलर की डिफेंस डील करूंगा लेकिन मोदी टफ निगोशिएटर हैं', मोटेरा में ट्रंप ने किया ऐलान लेकिन जानें पीएम के लिए क्यों कहा ऐसा?

Highlightsट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को पसंद करता है और उसका निष्ठावान मित्र बना रहेगा।अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मोदी के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि अगले 10 साल में आपके देश से अत्यधिक गरीबी दूर हो जाएगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में  'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को तकरीबन 30 मिनट तक संबोधित किया। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते करेंगे। अमेरिका, भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार बनेगा। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी एक टफ निगोशिएटर हैं। ट्रंप ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती देने के लिए मैं पीएम मोदी के साथ चर्चा करूंगा। लेकिन पीएम मोदी एक टफ निगोशिएटर हैं, फिर भी उनके साथ बातचीत करके हम एक ट्रेड डील की ओर आगे बढ़ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। 

भारत आने के पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ये कह चुके हैं कि वह जल्द ही भारत के साथ कोई बड़ा ट्रेड डील करेंगे। लेकिन पीएम मोदी से उनकी बात नहीं बन पा रही है...क्योंकि पीएम मोदी बहुत बार्गेनिंग और निगोशिएट कर रहे हैं..इसलिए हम बहुत सोच विचार कर ट्रेड डील करेंगे। मोटेरा स्टेडियम में आज ट्रंप ने लेकिन साफ कर दिया है कि पीएम मोदी के साथ  बातचीत करके वह कोई जल्दी ही ट्रेड डील करेंगे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी कहा था कि पीएम मोदी किसी भी समझौता या डील साइन करने के पहले काफी सवाल-जवाब करते हैं। 

ट्रंप ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच स्वाभाविक और स्थायी मित्रता है, उनके देश के साथ संबंधों में भारत का विशेष स्थान है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को पसंद करता है और उसका निष्ठावान मित्र बना रहेगा। ट्रंप ने कहा, हम दुनियाभर में अपने गठबंधनों में तेजी से नई जान फूंक रहे हैं। ट्रंप ने कहा किअमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, भारत और अमेरिका अपने लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से बचाने को प्रतिबद्ध हैं।

 उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका आतंकवाद और उसकी विचाराधारा से लड़ने को प्रतिबद्ध हैं, इसीलिए मेरी सरकार आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ काम कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मोदी के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि अगले 10 साल में आपके देश से अत्यधिक गरीबी दूर हो जाएगी। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत में कहा, ‘नमस्ते, यहां होना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है।’ 

उन्होंने कहा कि मोदी एक अद्भुत नेता हैं, भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं। अमेरिका हमेशा भारत का एक वफादार और निष्ठावान मित्र रहेगा, भव्य स्वागत के लिए शुक्रिया। ट्रंप ने कहा कि मोदी ने एक विनम्र चायवाले के तौर पर शुरुआत की, उन्होंने चाय की एक दुकान में काम किया, वह इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि भारतीय किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं। (पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Namaste Trump US President announces $3 billion defence deal with India says PM Modi tough negotiator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे