21 माह में बनने वाले फ्लाईओवर को लग जाएंगे 28 महीने, अभी भी शेष हैं 30 फीसदी काम

By वसीम क़ुरैशी | Published: January 22, 2021 05:06 PM2021-01-22T17:06:03+5:302021-01-22T17:07:35+5:30

पुल का निर्माण मार्च 2021 में पूरा कर लिया जाएगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 1 दिसंबर 2018 से शुरू हुआ. इसे 21 माह बाद यानी 31 अगस्त 2020 को पूर्ण होना था.

Nagpur-Wardha Highway No. 44 Butibori Chowk Flyover constructed 21 months take 28 months  | 21 माह में बनने वाले फ्लाईओवर को लग जाएंगे 28 महीने, अभी भी शेष हैं 30 फीसदी काम

जाम के दौरान उन्हें भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. (file photo)

Highlightsफ्लाईओवर में अभी दोनों ओर के रैम्प का डामरीकरण व बीच के अंडरपास वाले हिस्से पर कांक्रीटीकरण शेष है.बूटीबोरी इंडस्ट्रियल एरिया के लिए भी आवाजाही करने वाले कर्मचारियों की काफी संख्या है. अतिक्रमण के चलते पैदल चलने वालों को भारी असुविधाएं झेलनी पड़ रही हैं.

नागपुरः नागपुर-वर्धा हाईवे नंबर 44 पर बूटीबोरी चौक पर बीते 21 माह से निर्माणाधीन फ्लाईओवर को अब 26 महीने गुजर गए हैं लेकिन ये अपूर्ण है.

हालांकि अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) दावा कर रही है कि इस पुल का निर्माण मार्च 2021 में पूरा कर लिया जाएगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 1 दिसंबर 2018 से शुरू हुआ. इसे 21 माह बाद यानी 31 अगस्त 2020 को पूर्ण होना था.

इस 4 लेन पुल की कुल लंबाई 1.8 किमी है. 51.193 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस फ्लाईओवर में अभी दोनों ओर के रैम्प का डामरीकरण व बीच के अंडरपास वाले हिस्से पर कांक्रीटीकरण शेष है. बूटीबोरी चौक पर निर्माणाधीन पुल के दोनों ओर से आवाजाही के लिए सिंगल लेन सड़क छोड़ी गई है लेकिन भारी यातायात के चलते ये भी कम ही पड़ रही है.

यहां ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए दोनों ओर दो कर्मचारी नियमित रूप से तैनात रहते हुए थोड़ी-थोड़ी देर वाहनों को रोककर गुजार रहे हैं. संकरेपन और भारी यातायात के चलते यहां अक्सर जाम लग जाता है. चौक से ही जुड़े हुए बस्ती के रास्ते भी हैं. ठीक चौक पर ही मॉल व अन्य प्रतिष्ठान होने के चलते आसपास से यहां बड़े पैमाने पर ग्राहक भी जुटते हैं.

बूटीबोरी इंडस्ट्रियल एरिया के लिए भी आवाजाही करने वाले कर्मचारियों की काफी संख्या है. ऐसे में जाम के दौरान उन्हें भी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. पैदल चलने के लिए जगह नहीं पुल के दोनों ओर कांक्रीट वाली नालियां बनी हैं लेकिन यहां कई जगह जलाऊ लकड़ियां रखी गई हैं तो कई दुकानदारों ने अपने बोर्ड लगा रखे हैं. अतिक्रमण के चलते पैदल चलने वालों को भारी असुविधाएं झेलनी पड़ रही हैं.

Web Title: Nagpur-Wardha Highway No. 44 Butibori Chowk Flyover constructed 21 months take 28 months 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे