नागपुरः अब मिहान में नहीं हाे रही शुल्क लेकर एंट्री, कर्मचारी काे हटाया, जानिए क्या है पूरा मामला

By वसीम क़ुरैशी | Published: September 21, 2021 09:38 PM2021-09-21T21:38:14+5:302021-09-21T21:38:45+5:30

विकास आयुक्त कार्यालय के जिस ऑफिस असिस्टेंट के पास माॅनिटरिंग का जिम्मा था, उसकी कार्यप्रणाली काे लेकर काफी शिकायतें बढ़ रहीं थीं.

nagpur mihan-sez Now entry not happening taking fee employee removed | नागपुरः अब मिहान में नहीं हाे रही शुल्क लेकर एंट्री, कर्मचारी काे हटाया, जानिए क्या है पूरा मामला

कर्मचारी काे सिक्याेरिटी चार्ज से हटा दिया गया है.

Highlightsमिहान-सेज में निवेशक कंपनी, उसके माल और कर्मचारियाें की आवाजाही हाेने के बजाय काफी दिक्कत भरी थी.मामले काे गंभीरता से लेते हुए सिक्याेरिटी चार्ज नए कर्मचारी काे साैंपा गया.

नागपुरः मिहान-सेज में कुछ दिनाें पहले तक गेट पास और मालवाहक वाहनाें की एंट्री के लिए हाेने वाली शुल्क वसूली पर अब विराम लग गया है. यहां डीसी ऑफिस के जिम्मेदार कर्मचारी द्वारा एक बस में चढ़कर कंपनी कर्मियाें के पास जमा करने के बाद संबंधित कर्मचारी काे सिक्याेरिटी चार्ज से हटा दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि लाेकमत समाचार के 3 सितंबर के अंक में ‘शुल्क लेकर हाे रही मालवाहक वाहनाें की एंट्री’ शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की गई थी. खबर प्रकाशित हाेने के एक सप्ताह के भीतर ही मामले काे गंभीरता से लेते हुए सिक्याेरिटी चार्ज नए कर्मचारी काे साैंपा गया.

बताया गया है कि अब यहां इन-आउट पास सिस्टम शुरू किया गया है. इसके तहत सिक्याेरिटी गेट पर अपनी फाेटाे आईडी के साथ पास बनवाना हाेता है और जिससे मुलाकात करनी है, उसके दस्तखत लेकर वापस उसी गेट से आना हाेता है. सूत्राें के अनुसार विकास आयुक्त कार्यालय के जिस ऑफिस असिस्टेंट के पास माॅनिटरिंग का जिम्मा था, उसकी कार्यप्रणाली काे लेकर काफी शिकायतें बढ़ रहीं थीं.

खबर प्रकाशित हाेने के बाद उसे अहम जिम्मेदारियाें से हटा दिया गया. मिहान-सेज में निवेशक कंपनी, उसके माल और कर्मचारियाें की आवाजाही हाेने के बजाय काफी दिक्कत भरी थी. वहीं इसके लिए शुल्क वसूली की जा रही थी.

ये वसूली पाैधे लगाने के नाम पर की गई लेकिन ये स्पष्ट ही नहीं किया जा सका कि इस शुल्क से कितने पाैधे लगाए गए. सूत्राें की मानें ताे अब संबंधित कर्मचारी की विदाई भी हाे सकती है. जिम्मेदारी की आड़ में मनमानी के संज्ञान में आने पर इस बड़ी सख्ती की अपेक्षा भी जताई जा रही है.

शुल्क का प्रावधान नहीं

मालवाहक वाहनाें और कर्मचारियाें के गेट पास के लिए शुल्क का काेई प्रावधान नहीं है. भविष्य में मिहान-सेज में और भी डिफेंस प्राेजेक्ट आने वाले हैं. इसे लेकर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और आगमन-प्रस्थान के लिए नई व्यवस्था की जाएगी. शरमन रेड्डी, विकास आयुक्त, सेज

Web Title: nagpur mihan-sez Now entry not happening taking fee employee removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे