जमीन विवाद से गैंगवार, प्लॉट एक, दो लोगों को बेचा, दोनों ने किया कब्जा, जमकर मारपीट, 5 घायल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 12, 2021 09:05 PM2021-01-12T21:05:43+5:302021-01-12T21:07:42+5:30

नागपुर के अंबाझरी थाने के तहत पांढराबोड़ी बस्ती में कई लोग घायल हो गए. विवादित प्लॉट करीब दो हजार वर्ग फुट का है. उसकी मूल मालिक एक वृद्धा थी जिसकी मृत्यु हो गई है.

nagpur crime Land dispute plot one sold two people both captured fiercely beaten 5 injured | जमीन विवाद से गैंगवार, प्लॉट एक, दो लोगों को बेचा, दोनों ने किया कब्जा, जमकर मारपीट, 5 घायल

नागपुर से आईं महिलाएं पहले से बने शेड को तोड़कर प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास करने लगीं.

Highlightsवृद्धा ने परिसर के अपराधी युवक को प्लॉट बेचा था. युवक किसी समय हत्या और फायरिंग की घटनाओं में लिप्त रहा है. हंगामा करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी.

नागपुरः अंबाझरी थाने के तहत पांढराबोड़ी बस्ती में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गैंगवार भड़कने की आशंका बनी हुई है.

कुछ दिन पहले दोनों गुट में जमकर मारपीट भी हुई जिसमें पांच लोगों को चोट आने का पता चला है. विवादित जमीन की कीमत करोड़ों में होने से किसी भी वक्त बड़ी वारदात होने की आशंका हो गई है. मामला यूं है कि विवादित प्लॉट करीब दो हजार वर्ग फुट का है. उसकी मूल मालिक एक वृद्धा थी जिसकी मृत्यु हो गई है.

बताया जाता है कि वृद्धा ने परिसर के अपराधी युवक को प्लॉट बेचा था. यह युवक किसी समय हत्या और फायरिंग की घटनाओं में लिप्त रहा है. हालांकि कुछ समय से वह आपराधिक जगत से कट गया है. हाल ही में उसने प्लॉट पर शेड का निर्माण किया. इसका पता चलते ही मध्य नागपुर के कुछ दबंग वहां पहुंच गए.

हंगामा करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी

वे प्लॉट खरीदने का दावा करते हुए हंगामा मचाने लगे. हंगामा करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी. वे मारपीट करती हुईं नया विवाद खड़ा करने लगीं. यह देखकर पांढराबोड़ी का अपराधी और उसके साथी वहां से भाग खड़े हुए. मध्य नागपुर से आईं महिलाएं पहले से बने शेड को तोड़कर प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास करने लगीं.

इसी बीच अपराधी के परिवार की महिलाएं भी वहां पहुंच गईं. उन्होंने प्लॉट कब्जाने का प्रयास कर रहीं महिलाओं को रोकने का प्रयास किया. इसके बाद दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट हो गई. उन्होंने एक-दूसरे की बेदम पिटाई कर दी. इसमें पांच महिलाओं को चोट आ गई. यह मामला अंबाझरी पुलिस के पास भी पहुंचा.

दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर अदालत से मदद मांगने की सलाह दी

पुलिस ने दोनों पक्ष के दस्तावेजों की जांच की. दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर अदालत से मदद मांगने की सलाह दी. बताया जाता है कि इस प्रकरण में जबलपुर के एक गैंगस्टर ने भी पांढराबोड़ी के अपराधी को फोन कर धमकाया था. उसने कब्जा खाली नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. प्लॉट की खरीदी के दस्तावेज होने से उसके हटने से इनकार कर दिया.

जिसके बाद से तनाव बढ़ा हुआ है. विवादित प्लॉट की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जाती है. दोनों ही गुट पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है. बताया जाता है कि दोनों ने प्लॉट के आधे हिस्से में कब्जा किया हुआ है. इस वजह से किसी भी वक्त वहां खून-खराबा होने की आशंका बनी हुई है. इससे परिसर के लोग भी दहशत में है.

हमेशा चर्चा में रहा है परिसरः खूनी संघर्ष को लेकर पांढराबोड़ी बस्ती हमेशा ही चर्चा में रही है. यहां कई बार गैंगवार के चलते हत्या की घटनाएं हुई हैं. इसीलिए परिसर में चौकी भी बनाई गई है. कई मौकों पर तो चौकी के पास ही गंभीर घटनाएं हुई हैं. कई पेशेवर अपराधी पांढराबोड़ी बस्ती में रहते हैं. ताजा जमीन विवाद को लेकर पुलिस सतर्क है. लेकिन जिस तरह मामले को हल्के से लिया जा रहा है, वह किसी भी वक्त परेशानी का सबब बन सकता है.

Web Title: nagpur crime Land dispute plot one sold two people both captured fiercely beaten 5 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे